*क्या लाल पाणी पर भारी पडा मालपाणी* *खापा वनक्षेत्रके अवैध हिरण शिकार तथा मास विक्री कांडमे खापा वनक्षेत्र अधिकारीयोके ढुलमुल कारवाईसे मामला निपटानेका अंदेशा*

*क्या लाल पाणी पर भारी पडा मालपाणी*

*खापा वनक्षेत्रके अवैध हिरण शिकार तथा मास विक्री कांडमे खापा वनक्षेत्र अधिकारीयोके ढुलमुल कारवाईसे मामला निपटानेका अंदेशा*

सावनेरः तहसील के खापा वनक्षेत्र अंतर्गत खापा शहरमे दि.14 फरवरी को अवैध रुपसे हिरण प्रजातीके वन्यप्राणीयोका शिकार कर उसका माँस खुले बाजारोमे बेचे जानेका मामला वाईल्डलाईफ वेल्फेअर सोसायटी तथा वन्य पशुपक्षी संरक्षण संस्थाके प्रयासोसे उजागर हुँआ था जहा अवैधरुपसे हिरणके माँसकी विक्री करणेवाले आरोपी लखन मुरलीधर तुमाने के घरसे लगभग पाच कीलो हिरणके मासके साथ रात करिब 8-30 के लगभग गीरप्तार कीया.वही दुसरे आरोपी सुरेश शेंन्डे के घरसे प्रतिबंधीत प्रजातीके तीन जिवीत कछुये बरामद कीये.कछुये बरामदीके दौरान ही खापा वन विभागके लापरवाहीसे आरोपी सुरेश शेंन्डे घटनास्थलसे फरार होनेमे कायशमयाब हुँआँ या उसे भागनेका मौका दीया यह वरिष्ठोके लीये जाँचका विषय है*

*बता दे हिरणका अवैधरुपसे शिकार कर उसका माँस बेच रहे आरोपी लखन मुरलीधर तुमाने को खापा वन अधिकारीयोने दि.14 फरवरी की रात करीब 8-30 के लगभग गीरप्तार कर दि.15 फरवरी 2022 को प्रथम सत्र न्यायालय सावनेर मे पेश कर दो दिवसीस एफआयआर (फाँरेस्ट रिमांड कस्टडी ) हासिल कर जाँच शुरु की.जहाँ दि.16 फरवरी को आरोपीको मा.न्यायालयसे जमानत मील गयी.उक्त घटनाके जाँचमे जारी प्रगती तथा जिवीत कछुआँ प्रकरण के आरोपीके संदर्भमे हमारे स्थानिक संवाददाता खापा वन परिक्षेत्र अधिकारी सचिन आठवलेसे बार बार फोन तथा वाटसपपर संपर्क साधना चाहा लेकीन उन्होने कोई तवज्जू नही दी.जीससे की इध दोनो घटनाओमे खापा वनक्षेत्रके अधिकारी कर्मचारीयोके कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगते नजर आने लगे है*
*अवैध हिरणके शिकार तथा माँस विक्रीके उक्त मामलेमे खापा वनक्षेत्रके जाँच अधिकारीयोके जाँच प्रणाली पर शक की नजरसे देखा जाने लगा है.जाहा की हिरण का शिकार कब और कहा हुँआँ,ईस मामले मे अन्य आरोपीयोकी लिप्तता,जप्त कीया माँस नर मादा हिरणका है,क्या हिरण मात्र पाच सात कीलो बजन का ही था या ज्यादे था,अगर ज्यादे था तो बाकी माँस जप्त कीया क्या,साथ ही शिकार तथा माँस विक्रीमे प्रयोग कीये गये अवजार,हथीयार हस्तगत कीये क्या,मु्तक हिरणके चमडे तथा सिंग व अन्य अवयव अपराधीसे जप्त कीये क्या…?जाँच पुरी होनेसे पहले अपराधीको जमानत प्राप्त हो जाना.आदी प्रश्न वन्यजीव प्रेमीयोके जहनमे उठना स्वाभाविक है.ईन प्रश्नोपर नजर डाली जाय तो उक्त घटनाकी जाँचमे ईनका सुलझना भी अत्यंत महत्वपूर्ण होणेके बावजुदभी आरोपीको जमानत मीलना याने “लालपाणी पर मालपाणी भारी पडनेकी” चर्चाये आम होनेसे तथा प्रतिबंधीत शेडूल 1 के तीन जिवीत कछुये प्रकरणका आरोपी अबभी गीरप्तमे ना आना जाँचमे संदेह उत्पन्न करता है*

*वही दि.18 फरवरी को हमारे सावनेर तहसील संवाददाता से खापा वनक्षेत्र अधिकारी सचिन आठवले ने फोनव्दारा हुँयी बातचितमे बताया की उक्त घटनाकी जाँच योग्य दिशामे चल रही है.घटनाने के हर पहलुपर बारीकीसे जाँच जारी है.उक्त घटनामे लिप्त सभी दोषीयोपर निश्चित कारवाई होगी.कीसीकोभी बक्षा न जानेकी बात भी उन्होने कही साथ ही आरोपी लखन तुमानेको मीली जमानत पर उन्होने कहा की हमने हमारा पक्ष रखा.पर मा.न्यायालय को जो उचीत लगा वह फैसला उन्होने सुनाया.जिसपर टीपनी करणा उचीत नही होणेकी बात कही.*

*तो वही उक्त हिरणके अवैध शिकार तथा मांस विक्री व शेडूल वन के कछुओको घरमे रखनेके मामलेका भांडाफोड करणेवाले वाईल्डलाईफ वेल्फेअर सोसायटी तथा वन्य पशुपक्षी सौरक्षण संस्थाके पदाधिकारी सदस्योके साथ ही वन्यजीव प्रेमीयोने नागपुर वन विभाग तथा खापा वनक्षेत्रके अधिकारीयोसे उक्त मामलेकी जाँचमे शिध्रता लाते हुये दोषीयोपर कडी कारवाई की मांग की है*

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …