*नही बजते तय मानको से डीजे*
*तेज कर्कश आवाज मे डीजे बजानेवालो पर कारवाई की माँग*
सावनेरः पीछले दोवर्षोसे कोविड़ 19 के दिशानिर्देशोसे कम प्रमाणमे होणेवाले आयोजन अब कोविड़ 19 के नियमोमे शिथलताके कारण अब हालात सामान्य जरूर होते नजर आरहे है.लेकीन कलतक का आँल ईज वेल” अब परेशानीयोका सबब बनते जारहा है.
*बतादे की कोरोना प्रतिबंधके चलते हरकोई आयोजन सामान्य तौरसे संपन्न हो जाते थे.ना कीसीको तकलीफ नाकाई परेशानी.कींतू जैसेही कोविड़ नियमोमे शिथलता लाई गयी वैसेही लोग बडे पैमानेपर आयोजनको मनाने लगे है.फीर शादी विवाह हो या अन्य मांगलिक कार्य जिसमे विषेश तौरपर डीजे का होणा अनिवार्य माना जाने लगा है.ईसमे कोई गैरभी नही लेकीन हम हमारे मांगलिक कार्योके वजहसे आस पडोसमे रहणेवालोके बारेमे भी सोचना चाहीये.की तेज व कर्कश आवाजमे डीजे बजानेसे उन्हे कीन कीन परेशानीयोका सामना करणा पड सकता.जब कभी आसपास डीजे बजने लगता है तो मानो भुकंप जैसी स्थिती निर्माण हो जाती है.घरोके बर्तनोकी बात तो छोडो दिवारे,खिडकीया तक हिलना शुरु होजाती है मानो अब गीरी या तब ऐसी स्थीती निर्माण हो जाती है.पर आयोजक शांता बाई मे मग्न रहते है.आसपडोसी भी घंटे दो घंटे की तकलीफ समझकर ईसे नजरअंदाज कर देते है लीकन हद तब हो जाती है जब तय मीयाद 10 बजेके बादभी रात 11 और 12 बजे तक ये डीजे झींग झींग झिंगाट् करते रहता है.ऐसेमे सबसे बडी परेशाना ह्रदय रोगसे संबंधित,वु्ध्दोके साथ ही सभीके दीलोकी धडकने बढते रहती है.जो जानलेवा साबीत होते जारही है.ऐसे डीजे संचालक तथा आयोजकोपर उचित कारवाई तथा ध्वनी प्रतिबंध होणा समयकी मांग बनते जारही है.
*समय रहते शहरमे तेजीसे बढती ईस ध्वनिप्रदूषण की समस्या पर कोई ठोस कदम नही उठाये गये तो यह समस्या औरभी विकराल होकर अनेकोके जानपर बन आसकती ऐसे तेज तथा कर्कश आवाजमे डीजे बजाकर ध्वनिप्रदूषण करणेवाले डीजे संचालकोपर कठोर कारवाई करणे की मांग उठने लगी है*
*ध्वनीप्रदूषण कतई मंजूर नही – थानेदार मुळूक*
*सावनेर थाना अंतर्गत डीजे तथा उससे उभरणेवाले ध्वनिप्रदूषण के विषयमे सावनेर के थानेदार मारुती मुळूक से हमारे स्थानिय संवाददाता न ईस विषयपर बात करणेपर उन्होने बताया की सावनेर थाना अंतर्गत सभी डीजे संचालकोको बुलाकर उन्हे शासनव्दार तय डिसेबल व मानकोके साथ ही डीजे बजानेकी सुचनाये दी है तथा रात 10 बजेके बाद अगर कोई डीजे बजाते पाया जाता है तो उसपर हम कारवाई अवश्य ही करते है.इससे पहले भी हमने अनेक कारवाई की है.और ऐसी कारवाई निरंतरतासे शुरु है.साथ ही थानेदार मारुती मुळूक ने आम जनतासे अनुरोध कीया है की अगर आपके क्षेत्रमे ऐसे अनुचित घटनाये घटीत हो रही हो तो उसकी सुचना सावनेर पोलीसको मीलतेही उसपर तत्काल कारवाई की जायेगी तथा शिकायतकर्ताका नाम भी गोपनीय रखे जानेकी बात कही.साथही थाना अंतर्गत सभी डीजे संचालकोको भी निर्देश दिये है की अगर बडी आवाज तथा ध्वनिप्रदूषण की शिकायते प्राप्त होती है तो उनके खिलाप भारतीय दंड संहीतानूसार कारवाई करणेके साथ ही आयोजकोपर भी कारवाई करणे का प्रावधान है.ईसलीये मांगलिक आयोजक भी ईस ओर ध्यान दे ऐसी अपील की है*