*रिंगणाबोडी-चमेली में शालेय शिक्षण साहित्य वाटप*

*रिंगणाबोडी-चमेली में शालेय शिक्षण साहित्य वाटप*


कोंढाली संवाददाता -दुर्गाप्रसाद पांडे
काटोल – पंचायत समिती के तहत गट ग्रा प रिंगणाबोडी तथा चमेली प्राथमिक स्कूल के छात्रों को शनिवार 26मार्च को शालेय शिक्षण साहित्य वितरण यहां के सी ई एल प्रा लि द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर ग्रा प के सरपंच मंगलाताई कालबांडे, उप सरपंच गीता ताई गजभिये, गंगाधर गजभिये, वंदना अंबूडारे, वंदना सोनवाणे, तथा प्रबंधक सोमेश्वर मुंधडा, एम के सिंह ,ए जी एम श्रीवास्तव, बी बी सिंह, संतोष सिंह, सरवरे,–अंबादास नारनवरे,वैशाली घरत,वंदना सोनकुससळे ,कमल चन्ने, रवि गजबे, आदी के उपस्थिती में कक्षा एक से पांच कक्षा के छात्रों को शालेय शिक्षण उपयोगी साहित्य वितरण किया गया *। प्रास्ताविक-वंदना सोनकुससळे,
संचलन अंबादास नारनवरे आभार-कमल चन्ने द्वारा आभार व्यक्त किया गया है

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …