*रेस्कू कर बचाया “सीव्हीट कँट*
नागपुरः शहरके एलएडी स्वेअर स्थीत इंदिरा गांधी हाँस्पीटल के स्टोर रुममे “सीव्हीट कँट्” जीसे उदबिलाव या मसन्याउद भी कहा जाता है होनेकी खबर वाईल्डलाईफ वेलफेअर सोसायटी नागपुर के साहिल शरणागत तथा नितेश भांडारकर को प्राप्त होते ही तुरंत घटनास्थल पहुचकर उसे रेस्कू कर ट्रांन्सीट सेंटर रवाना कर उसकी जान बचाई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी हाँस्पीटल के स्टोर रुममे शामके दौरान बिल्ली नुमा एक जानवर दिखाई देते ही वहा उपस्थित डाँक्टर तथा कर्मचारीयोमे भयका वातावरण निर्माण हुँआँ तथा सतर्कता बरतते हुये उसे उसी कमरेमे बंद कर वाईल्डलाईफ को सुचना दी जीसके चलते वाईल्डलाईफ वेलफेअर सोसायटीके साहिल शरणागत,नितीश भांदारकर,खुशवंत गणोरकर,मु्णाल भरणे आदीने घटनास्थलसे उक्त सिव्हीट कँट को बडीही सतर्कतासे रेस्क्यू कर वन विभाग नागपुर के सुपुर्द कीया.