*खेतके तलाब में डूबे दो बच्चे दुर्भाग्यपूर्ण मौत*

*खेतके तलाब में डूबे दो बच्चे दुर्भाग्यपूर्ण मौत*

समुद्रपुर : तालुका.के शेडगांव जूनापानी शि़वार में खेलते खेलते खेत तलाब में दो बच्चों_ के डूबने की दिल दहला देने वाली घटना रविवार शाम उजागर हुयी. घटना की सूचना मिलते ही समुद्रपुर थाने के पुलिस उपनिरीक्षक राम खोत के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी मौके पर पहुँचकर घटनास्थल पंचनामा किया.*


*प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंचभाई का नागपुर में शेडगांव जूनापानी शिवार में एक खेत है और सिवानी जिले के एक परिवार को उनके खेत में काम करने के लिए लाया गया था. शैलेश कमल कुमरे और सोनू शैलेश कुमरे अपने दो बच्चों, 6 साल की शीतल शैलेश कुमरे और 4 साल के शिवम शैलेश कुमरे के साथ खेत में एक घर में रह रहे थे। रविवार की दोपहर करीब पौने दो बजे वे दोनो खेतों में काम कर रहे हैं। तथा शीतल और शिवम खेल रहे थे, वे खेलते खेलते तलाब के पास गए और तालाब में डूब गए।कुछ देर बाद बच्चोसे मीलने कुटीयाँ पर पहुचे तो बच्चे वहा न थे.बच्चोको आवाजे दी लेकीन कुछ हासील न होनेपर बच्चो को इधर उधर तलाशने लगे तभी अचानक तलाब मे शिवम का शव तैरता हुआ देखा गया तब समुद्रपुर पुलिस को सूचित करने के बाद कि शीतल का शव भी तालाब में मिला है, पुलिस कर्मी समुद्रपुर ठाणेदार प्रशांत जी काळे के मार्गदर्शन में मौके पर गए और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए समुद्रपुर के ग्रामीण अस्पताल रवाना कीया समुद्रपुर पुलिस आगे की जांच कर रही है।*

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …