*अनधिकृत निर्माण के कार्योंपर नगर रचनाने लगाई रोक* *शहर के 93 नवनिर्माण कार्यो को रोककर सभी लेआऊटो के ओपन स्पेसो को नगर पालिका मे कीया समावेश*

*अनधिकृत निर्माण के कार्योंपर नगर रचनाने लगाई रोक*

 

*शहर के 93 नवनिर्माण कार्यो को रोककर सभी लेआऊटो के ओपन स्पेसो को नगर पालिका मे कीया समावेश*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेरः सावनेर नगरपालिका के प्रशासक तथा सावनेर उपविभाग के उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे तथा नगरपालिका की मुख्याधिकारी हर्षला राणे के मार्गदर्शनमे नगर रचनाकार विभाग प्रमुख सचिन पडलवार के नेतृत्वमे शहरकी सीमामे पुर्व मंजुरी ना लेकर जारी अन-अधिकु्त निर्माण कार्योपर रोक लगानेसे अनधिकृत निर्माण करणेवालोमे हडकंप का वातावरण निर्माण है.*


*बता दे नगर रचनाकार विभाग प्रमुखकी अगुआईमे शहरमे जारी 93 अनधिकृत निर्माणकार्य करणेवालोको सुचनापत्र देकर धडल्लेसे जारी निर्माण कार्यापर रोक लगाई वही शहर के सभी लेआऊटोके ओपनस्पेसोको नगरपालीकाने अपने कब्जेमे लेने के कार्यको तेजीसे अंजाम दिया जारहा है*


*वही मुख्याधिकारी हर्षला राणे व्दारा शहरके सीमाके अंदरके नियमित तथा अनियमित लेआऊट तथा भुखंडोको नियमित करणेकी गुंठेवारी प्रक्रीयापर भी तेजीसे कार्य किया जारहा है.वही नगर रचनाकार विभाग प्रमुख सचिन पडलवार व्दारा चलाये गये नये निर्माणकार्याकी आँनलाईन मंजुरी प्रक्रिया को निर्माणकारीयो व्दारा पसंद कीया जारहा है*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …