*मराठी फील्म “उमरी फाटा”को मीला भारी प्रतीसाद* *क्षेत्रके उदयमान कलाकार “कामेश” ने अपने अदाकारीसे लुटी वाहवाही…*

*मराठी फील्म “उमरी फाटा”को मीला भारी प्रतीसाद*

*क्षेत्रके उदयमान कलाकार “कामेश” ने अपने अदाकारीसे लुटी वाहवाही…*

सावनेरः कला एंव अभिनयके क्षेत्रमे ग्रामीण अंचलके कलाकार अपने अभिनय क्षमतासे अभिनय क्षेत्रमे अपना भाग्य आजमाकर सफल हो रहे है.ऐसेही सावनेर तहसीलके जैतपुर ईस छोटेसे गावके निवासी युवा कलाकार “कामेश अलघरे सोनी” व्दारा अभिनीत “उमरी फाटा” इस मराठी फील्म हालही मे सावनेर शहरके आदर्श सिनेप्लेक्स बस स्टँड सावनेर पर दर्शकोकी भारी भीड़ मे प्रदर्शित की जारही है*

*पारंपरिक विषयोपर बनी ईस काल्पनिक फील्ममे सावनेर तहसील के गाव उमरी तथा शिवतीर्थ क्षेत्रके नैसर्गिक वातावरण मे फिल्मांकन कीया गया जीससे अपने क्षेत्रकी नैसर्गिक,भौगोलिक सुंदरताके साथ साथ स्थानिक कलाकारोकी उपस्थिती तथा अभिनयने ईस फील्ममे चार चांद लगाये है*
*कु्ष्णकुसुम प्रोडक्शन हाऊस तथा एनके फोटोग्राफी के बँनरतले बनी “उमरी फाटा” ईस फील्मके निर्माता निर्देशक सुरज दराका,प्रडुसर कुष्णकुसुम,कार्यकारी निर्माता विदीशा गावंडे आदी उभरते युवाओके साथ ही सावनेर तहसीलके जैतपुर ग्राम के युवा कलाकार कामेश पुरुषोत्तम अलघरे सोनी के साथ ही संकेत कापसे,गजानन गावंडे,यशवंत ठाकरे,हर्षल चोरे,अश्विन निखारे,अरविंद सेंबेकर आदी कलाकार ग्रामीण क्षेत्रसे ही आते है.*


*बता दे कामेश अलघरे शुरूसे ही गाव शहरके आयोजनोमे अँकरिंग तथा युट्यूबपर “रिकाम टेकडा” नामसे छोटे फनी व्हिडीओके माध्यमसे अपने कलाका प्रदर्शन करते रहे है.उमरी फाटा इस फिल्ममे उनके चयनको उन्होने अपने अभिनयसे एक अलग पहचान बनायी तथा ग्रामीण क्षेत्रके उदयमान कलाकरोके लीये एक आदर्श पेश कर साबीत कीया की कीसीभी क्षेत्रमे सफल होनेके लीये लगन जरुरी है.हम मेहनत करते रहे तो अवसर अवश्य ही मीलता है.सावनेर शहरमे ईस मराठी फील्मको दर्शकोका मीलता भारी प्रतिसाद देख ग्रामीण कलाकारोमे भी अब आस जगने लगी है तथा वे भी फील्म,शार्ट फील्म तथा युट्यूब तथा सोशल मीडियाके माध्यमोसे अपनी कला लोगोतक पहुचा रहे है*

*सावनेर तहसीलके कलाकार कामेश अलघरे की फील्मकी कास्ट टिमसे हमारे स्थानिक संवाददाताने मुलाकात कर उनसे बातचीत की…*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …