*अवैध निर्माणकार्य रोकने की मांग*
सावनेरः तहसील के खापा नगर परिषदकी भुतपुर्व नगरसेविका के पती व्दारा सरकारी जगह पर धडल्लेसे जारी अवैध निर्माणकार्य यथाशिध्र रोककर शासकीय जगगहपर अवैध निर्माण करणेवालेपर उचीत कारवाई की मांग की जराही है*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार खापा नगरपालीका अंतर्गत प्रभाग क्र.3 स्थीत सार्वजनिक शौचालयके पासके नगर प्रशासनके खाली पडे भुखंड पर पुर्व नगरसेविका के पती नामदेव हरडे अवैध रुपसे बांधकाम कर उक्त भुखंड हथीयानेके फीराक मे है.वही उनके व्दारा जारी ईस अवैध निर्माणकार्यसे प्रभागकी जनताको भविष्यमे भारी समस्याओका सामना करणा पड सकता है.*
*नगरपालिकाके भुखंडपर नामदेव हरडे व्दारा जारी अवैध निर्माणकार्यकी सुचना मिलनेपर नगरपालिका की पुर्व अध्यक्षा प्रीयंका मोहटेने खापा नगरपालिकाके प्रशासक तथा उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे तथा मुख्याधिकारी नप.खापा,मा.जिल्हाधिकारी नागपुर को लीखीत शिकायत कर सरकारी जगहपर अवैध निर्माणकार्य को अतिशिध्रतासे रोककर अवैध निर्माण कर रहे अतिक्रमणकारीपर उचित कारवाई की मांग करणेकी लिखीत शिकायत कर अवैध निर्माणकार्य शिध्र तोडकर नगर पालीका के मालकीका भुखंड पुर्ववत करणेकी मांग की है.*
*सरकारी जगहको नगरसेवक,सेविकाओका परिवार के लोग ही अपने बापका माल समझकर अपना कब्जा जमाकर उसे हथीयानेका प्रयास कर रहे हो तो आम नागरिकोसे क्या उम्मीद की जाय.*
*पुर्व नगराध्यक्षा प्रीयंका मोहटे ने लीखीत शिकायत दर्ज कराकर न्यायकी गुहार की है.वही प्रशासक तथा उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे उनकी शिकायतपर उचित कारवाई करेंगे ऐसा विश्वास व्यक्त कीया है*