*मंत्री केदार के जनता दरबार मे लगी समस्याओ की झडी* *जनता के कामो को प्राथमिकता देकर यथा शिघ्र निराकरण करे मुख्याधिकारी तथा प्रशासक सही सभी संबंधीत विभाग प्रमुखो को मंत्री सुनील केदार ने दीये दिशानिर्देश कहा की कुछ अडचने आती है तो बताये हम स्वयः मदत करेंगे*

*मंत्री केदार के जनता दरबार मे लगी समस्याओ की झडी*

 

*जनता के कामो को प्राथमिकता देकर यथा शिघ्र निराकरण करे मुख्याधिकारी तथा प्रशासक सही सभी संबंधीत विभाग प्रमुखो को मंत्री सुनील केदार ने दीये दिशानिर्देश कहा की कुछ अडचने आती है तो बताये हम स्वयः मदत करेंगे*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेरः क्षेत्रके लोकप्रिय जननेता तथा राज्यके पशुसंवर्धन,दुग्धविकास,क्रीडा तथा युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार की प्रमुख उपस्थितीमे सावनेर नगरपालिका अंतर्गतके सभी नागरिकोकी समस्याओके निराकरण हेतू नगर परिषद सावनेर व्दारा नगर भवन मे आयोजित भव्य जनता दरबारमे सावनेर उपविभाग के उपविभागीय अधिकारी तथा नगर पालिकाके प्रशासक अतुल म्हेत्रे,मुख्याधिकारी हर्षला राणे,नागपुर जिल्हापरिषदके भुतपुर्व उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे,शहर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष पवन जैस्वाल,वरिष्ठ अधिवक्ता अँड् श्रीकांत पांडे सहीत सभी विभागोके वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारीयोके प्रमुख उपस्थितीमे संपन्न जनता दरबारमे शहरवासी भारीमात्रामे अपनी अपनी समस्याये लेकर उपस्थित हुये.जहा खुद मंत्री सुनील केदार व्दारा प्रत्येक समस्याओको सुनकर संबधीत विभागोके आला अधिकारीयोको ईनके निराकरण के दिशानिर्देश दीये.*


*आयोजन की शुरुवात मान्यवरोके हाथो दिपप्रज्वलन तथा मान्यवरोके स्वागतके साथ कीया गया.इस जनता दरबार का प्रास्ताविक नगरपालिका सावनेर की मुख्याधिकारी हर्षला राणेने कर नगर पालीका क्षेत्रके अंतर्गत आनेवाले मुल समस्याओपर प्रकाश डालते हुये शहर की मुख्य समस्याओमे पेयजल आपुर्ती,पट्टे वाटप,घरकुल,डंपिंग यार्ड आदी मुख्य समस्याओ के साथही शहयके लेआऊटोके ओपनस्पेस,नये बांधकामोको अनुमती,गुंठेवारी आदी कार्योको प्राथमिकता देकर यथाशिघ्र निपटने का विश्वास दिलाया.वही प्रशासक तथा उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रेने अपणे विचार व्यक्त करते हुये कहा की फरवरी 2022 से सावनेर नगरपालिका के प्रशासक पदकी जबाबदारी सम्हाली है तबसे सप्ताहमे एक दीन नगरपालिका मे उपस्थित रहकर हर समस्याका निराकरण करणे हेतू प्रयास तथा ईस वर्ष नप.के सभी अधिकारी कर्मचारीयोके प्रयासो तथा नगरवासीयोके सहयोगसे रेकॉर्ड टँक्स वसुली बडी उपलब्धी होणेकी बात कही.


*ईस जनता दरबारको संबोधित करते हुये मंत्री सुनील केदार ने कहा की ईस शहर की सबसे बडी समस्याओमे पेयजल,घरोके पट्टे वाटप,घरकुल योजना,ड्रेनेज तथा डंपिंगयार्ड बडी समस्याये है तो वही रेशनकार्ड,प्रापर्टीकार्ड,गुंठेवारी आदीके साथ ही शहरके लेआऊटोके ओपनस्पेसोको नगरपालिकाने अपने स्वाधीन करणा ईन समस्याओके निराकरण हेतू कार्यालयीन स्तरपर कार्य जारी है इन्हे तेजीसे निपटनेकी जरुरत है.जीसके लीये प्रशासक तथा मुख्याधिकारी व संबंधित विभाग मास्टर प्लान बनाये व तय सीमामे मे समस्याओको सुलझाये.आप क्या कार्य कर यहे है उसकी जानकारी वे स्वतः सप्ताहमे एक दिन लेगे और आनेवाली अडचनोको दुर करणेका आश्वासन देतेहुये शहरकी पेयजल समस्या आगामी दिवाली तक सुलझा लेणेका विश्वास दीलाया तथा ईसी प्रकारसे हर महीने जनता दरबार का आयोजन होणेकी बात ईस अवसर पर कही.


*आयोजनके सफलतार्थ पुर्व नगरसेवक बंडू दिवटे,सुनील चाफेकर,निलेश पटे,समाजसेवी मनोज बसवार,गोपाल घटे,साहेबराव विरखरे,सावनेर कलमेश्वर युवक काँग्रेस अध्यक्ष राजेश खंगारे,अश्विन कारोकार,चंदु कामदार,अजय महाजन, गोलू विरसेन, रुपेश कमाले, शेखर मोवाड़े, विक्की गोलाइत,गणेश मोवाड़े सहीत नगरपालिका सावनेर के अधिकारी दिनेश बुधे,सचिन पडलवार,पुरुषोत्तम पांडे,पंकज छेनीया,धिरज देशमुख,नितीन चाचरकर,मधुकर लोई आदीने परिश्रम लीये*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …