*2 रेती चोर गिरफ्तार*
सावनेरः सावनेर तहसील अंतर्गत खापा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद नाकाबंदी कर मंगलवार की सुबह 8 बजे के करीब कन्हान नदी के घाट से रेत चुरा कर ले जाने का प्रयास करते एक ट्रक व 2 आरोपियों को धर दबोचा*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार खापा पुलिस थाने के पीएसआई कलेगुरवार को सूचना मिली की ट्रक क्र.एमएच 40बीजी 2755 में खापा क्षेत्र के एक बंद पड़े रेत घाट से अवैध रूप से उत्खनन कर रेत चोरी कर पविहन किया जा रहा है.*
*खापा पोलीस व्दारा जवाहर टी पॉइंट के पास नाकाबंदी कर उक्त वाहन को रोका। रेत परिवहन संबंधित कागजातों की मांग करने पर ट्रक चालक वह देने में असमर्थ रहा। रेत चोरी की होने संबंधी सिद्ध होने पर वाहन को खापा पुलिस थाने में जमा कर वाहन चालक छोटु शंकर मड़ावी (30) निवासी मोहगांव जंगली व नीलेश शेषराव नीळे (36) निवासी खापा को हिरासत में लिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 10 लाख 8 हजार रूपयों का माल जब्त किया। आरोपियों पर भादंवि की धारा 379,109 के तहत मामला दर्ज कर उन्हे सूचनापत्र देकर छोड़ दिया गया. मामलेमे आगेकी जांच थानेदार अजय मानकर के मार्गदर्शन में पीएसआई कलेगुरवार और सहयोगी कर रहे हैं।*