*जन समस्याओं के साथ साथ बहुजन हिताय-बहूजन सुखाय! के भुमीका का पत्रकारों द्वारा निर्वाहन*
*नरखेड तहसील पत्रकार संघ राज्यस्तीय पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार से संम्मानीत*
*नरखेड तालुका पत्रकार संघ के अध्यक्ष तथा सभी सहयोगियों का सह सत्कारसह पुरस्कृत।*
*नरखेड तहसील पत्रकार संघ का काटोल पत्रकार संघ की ओर से हार्दिक अभिनन्दन!*
*परभणी जिले के गंगाखेड़ में सम्पन्न हुआ राज्यस्तरीय समेलन*
प्रतिनिधी-काटोल
कोंढाली – अखिल भारतीय मराठी पत्रकार परिषद की ओर से परभणी जिल्हे के गंगाखेड़ इस शहर में हालिया ही आदर्श जिल्हा,तहसील पत्रकार संघ पुरस्कार वितरण समारोह एवं राज्यस्तरीय पत्रकार समेलन सम्पन्न हुआ इस समारोह में राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए नागपूर विभाग से आदर्श तहसील के रूप में नरखेड़ तहसिल मराठी पत्रकार संघ को स्व.वसंतराव काणे आदर्श पत्रकार संघ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया गंगाखेड विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ रत्नाकर गुट्टे, परीषद के मुख्य विश्वस्त एस. एम.देशमुख,आय बी एन लोकमत के वृत्त निवेदक विलास बडे ,परिषद के अध्यक्ष गजानन नाईक,कार्याध्यक्ष शरद पाबळे, सरचिटणीस संजीव जोशी ,सोशल मीडिया प्रसिद्धी प्रमुख अनिल महाजन आदी मान्यवरो के हाथों नरखेड तहसील पत्रकार संघ के पदाधिकारियों को स्मृतिचिन्ह एव सन्मानपत्र देकर गौरान्वित किया गया उक्त पुरस्कार नरखेड तहसील मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष महेश मोहणे,सरचिटणीस योगेश गिरड़कर,जेष्ठ सदस्य ज्ञानेश्वरजी बालपांडे,विजय डोंगरे,मनोज खुटाटे,मनोहर बेले,योगेश चौरे,सहदेव वैद्य,इंद्रपाल चौधरी,गौतम पंचभाई,पवन कळंबे,कुमार तट्टे सह नागपूर जिल्हा मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रदीप घुमडवार,कार्याध्यक्ष सुभाष वऱ्हाडे,सरचिटणीस संजय देशमुख, कोषाध्यक्ष शोभा जयपूरकर, कार्यकारिणी सदस्य गणेश धानोरकर, जिल्हा प्रसिद्धी प्रमुख सुभाष राऊत ने स्विकारा
इस अवसर पर कुही तहसिल पत्रकार संघ के कार्याध्यक्ष सज्जन पाटील,बुटीबोरी पत्रकार संघ के अध्यक्ष गणेश सोनटक्के,कार्याध्यक्ष चंदू बोरकर,उपाध्यक्ष सुरेश रोहनकर आदी सहकारीयोने इस समारोह में उपस्तिति दर्ज कराते हुए नरखेड तहसिल पत्रकार संघ को बधाइयां दी .इस वर्ष नरखेड तहसिल को यह संम्मान मिला है जिसे लेकर जिल्हा पत्रकार संघ एव जिल्हे के समस्त पत्रकार संघ की और से नरखेड तहसिल पत्रकार संघ का अभिनंदन किया गया
नरखेड़ तहसिल में पिछले कई सालों से संघटन सामाजिक कार्यक्रम में अग्रेसर होकर जिल्हे के अनेक पत्रकारो को जरूरत के समय आर्थिक मदत मुहैया कराई है इनमें में किडनी रोग से परेशान पत्रकार सूरज पाटिल को इलाज के लिए 55,000 रूपयो की आर्थिक मदत,कॅन्सर से ग्रसित पत्रकार योगेश कोरडे इनके इलाज के लिए 30,000 हजार रूपयो की आर्थिक मदत तथा मेंढला के युवा पत्रकार निलेश बनाईत की बीमारी के चलते युवा अवस्था मे हुई मौत के बाद उनके बच्चो के पढाई के लिए 15,000 रूपयो की आर्थिक मदत मुहैया कराने के साथ साथ कोरोना काल में ब्लड कैम्प का आयोजन कर संघटन अपनी सामाजिक जवाबदेही का निर्वाह करता रहा है इसी प्रकार तहसील स्वास्थ विभाग एव नरखेड़ तालुका मराठी पत्रकार संघ के सयुक्त तत्वधान में क्षय रोग के जनजागृति के लिए मॅरॉथन स्पर्धा का आयोजन,पत्रकारों के लिए जिल्हास्तरीय कार्यशाला का आयोजन संघटन की ओर से किया जा चुका है नरखेड तहसील पत्रकार संघ द्वारा किये गए इन सभी सामाजिक कार्यो को देखते अखिल भारतीय मराठी पत्रकार परिषद की और से इस वर्ष के स्व.वसंतराव काणे राज्यस्तरीय आदर्श पुरस्कार के लिए नरखेड़ तहसील मराठी पत्रकार संघ को चयनित किया गया यह विशेष.