*सावनेर मे डंपिंग यार्ड की आग कब बुझेंगी…!* *नगर में गंधी बदबू तथा धुये से सांस लेने मे बढ़ी तकलीफ*

*सावनेर मे डंपिंग यार्ड की आग कब बुझेंगी…!*

*नगर में गंधी बदबू तथा धुये से सांस लेने मे बढ़ी तकलीफ*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेरः सावनेर नगर पालीका के डंपिंग यार्ड मे पीछले कई दिनोसे हर एक दो दीनोमे आग लगने की घटना उजागर होणेसे नगर प्रशासनकी कार्यप्रणाली तथा डंपिंग यार्डको संचालीत करणेवाली कंपनीकी मनमानी के चलते आसपास रहनेवाले नागरिकोके स्वास्थ पर बुरा असर पड रहा है.*


*बार बार उजागर होती आग डंपिंग यार्ड संचालीत करणेवाली नागपुर वेस्ट हँडलींग कंपनीके लापरवाहीसे या यू कहे की जानबुझकर लगाये जानेकी चर्चाये आम है और वैसी अनेक शिकायते भी नगर प्रशासनको करणेके बाद भी ढाक़ के पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है*


*दि.15 मई की शाम अचानक क्षेत्रवासीयोको गंधी बदबू तथा धुयेसे सांस लेनेमे तकलीफ होनेपर घरोसे बहार निकलकर देखने पर डंपिंग यार्डसे धुयेके गुबार उठना शुरु हुये दिखाई दीये. और शायद लोगोके जेहनमे एकही सवाल उठने लगा हो की “ये आग कब बुझेंगी”*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …