*ब्रेकिंग न्युज* *रेती चोर जाँच अधिकारीको हुल देकर भागा*

*ब्रेकिंग न्युज*


*रेती चोर जाँच अधिकारीको हुल देकर भागा*

विशेष संवाददाता-

सावनेर / खापा – बंद पडे कन्हान नदीके घाटसे खापा निवासी अपने ट्रक क्र.MH 40 AK 7818 से अवैध रेती परिवहन की जानकारी तहसीलदार प्रताप वाघमारे को प्राप्त होते ही उन्होने अपने अधिनस्त राजस्व विभागके जयसिंग राठोर तथा पटवारी को खापा रोड स्थीत उडनपुल के पास नाकाबंदी कर उक्त ट्रक को रोककर पुछताछ करणे लगे ईतनेमे जाँच अधिकारी को बातो हुलकाकर रेती चोर ट्रक लेकर फरार हो गये.


*उक्त मामलेको सावनेर तहसीलदार ने गंभीरतासे लेकर पुरे मामले की जाँच तथा फरार ट्रकचालक मालक की खोज कर उसपर मामला दर्ज करानेकी तयारी मे लगे है*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …