*अज्ञात शव मिला*

*अज्ञात शव मिला*

सावनेरः तहसीलके केलवद थाना अंतर्गतनरसाळा खापाके शेत मे अज्ञात 40-45 वर्षीय इंन्सानका शव मीलनेसे हडकंप का वातावरणात निर्माण होकर उक्त इंन्सानकी मु्त्यू उष्मधातसे होणेके कयस लगाये जारहे है*

*उक्त इंन्सान कौन है,कहासे आया ईसकी केलवद पुलिस मृतक की पहचान की जांच कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत लू लगने से हुई होगी। घटनाकी जानकारी थानेदार अमित अत्राम को प्राप्त होती ही हितज्योती फाऊंडेशनके हितेश बंन्सोड को सुचना देकर उनके सहयोगीयो व्दारा शवको आगेकी जाँच हेतू मेओ हाँस्पीटल नागपुर रवाना कर थानेदार अमित अत्राम कर रहे हैं।*

*शव की पहचान*
*हितज्योति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष हितेश बंसोड़, जो बेघर, बेसहारा, मानसिक रूप से बीमार आदि के उत्थान के लिए काम करते हैं,जीन्होने घटनास्थल पहुचकर शवको नागपु रवाना कर घटनास्थलके कुछ फोटो और जानकारी सोशल मीडीपर जारी करणेसे लगभग डेढ़ घंटे के भीतर अज्ञात मु्तककी पहचान आगे आई तथा उसका नाम अरुण विश्वनाथ वाढिबा 50 पानऊबाली तहसील कलमेश्वर संपर्क किया और मुक्त अरुण वाढीबा होने की बात आगे आई तथा उसके परिजनोने भी इसकी पुष्टी की.हितेश बंन्सोड की समय सुचकता से मु्तक की पहचान आगे आई और आगेकी जाँचमे सहुलीयत होणेकी बात थानेदार अमित अत्राम ने कही वही. विजय मगर, पुलिस अधीक्षक, नागपुर ग्रामीण, ने हितज्योति फाउंडेशन के संस्थापक हितेश बंन्सोड तथा उनके सहयोगियों के कार्यों की प्रशंसा की और हितेश बंसोड़ के वास्तविक सामाजिक कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं। यह विशेष…*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …