*ब्रेकिंग न्यूज़*
*बारातीयो से भरी बुलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर कुये मे गीरी*
*7 लोगो की घटनास्थलपर ही मौत*
छिंदवाड़ा –महाराष्ट्र सीमासे सटे मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जीले से बड़ी खबर खबर निकालकर आरही जहा बारातीयो से भरी एक बुलेरो अनियंत्रित होकर कुये मे जा गीरी जीससे सात लोगोकी घटनास्थलपर ही मौत होगयी तथा अन्य पाच गंभीर रुपसे घायल हुये*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के उमरानाला चौकी अंतर्गत कोड़ामऊ ग्राम में कुएं में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो हादसे में 7 लोगों की मौत 5 घायल होनेकी खबर है मोहखेड थाना अंतर्गत कोंडामऊ ग्राम मे रात करीब दो बजे बरातीयोको लेकर आरही बुलेरो की दुपहिया वाहनसे टक्कर होनेसे वाहन चालकका बुलेरोपर से नियंत्रण छुट गया तथा रास्तेके करीबमे स्थीत करीब तीस फुट सुखे कुँयेमे जा गिरनेसे सात लोगोने जगहपर दम तोड दीया वही पाच घायलोका छिदवाडा जिला अस्पतालमे ईलाज जारी है.*
*थाना मोहखेड तथा उमरानाला पुलीस घटनास्थल पहुँचकर स्थानिकोकी मदतसे घायलो को तथा मु्तकोके शव तथा बुलेरो गाडी बाहर निकलकर आगेकी जाँच जारी है.*
*बता दे की ग्राम भाजीपानी में रहने वाले सुखराम भलावी के यहा पर खमारपानी के रहने वाले समेरा सलामे के यहा से बारात आयी थी.विवाह समारोह समापन के बाद देर रात्रि 2 बजे लगभग बारातियों को वापस लेकर बुलेरा वाहन खमारपानी वापस लौंट रहा था कि कोड़ामऊ गांव के समीप पहुचने पर सामने से आ रही मोटरसाइकिल से भिड़त हुई.उक्त टक्कर के बाद चौपहिया वाहन असंतुलन खोकर सड़क के साइड मे बने कुए में जा गिरा. मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग में एक महिला और बच्चे का उपचार जिला अस्पताल में जारी है.*
*सूचना मिलते उमरानाला और मोहखेड पुलिस घटनास्थल पर पहुची*
*नाइट गस्ती में घूम रही उमरानाला पुलिस चौकी प्रभारी कविता पटले को सूचना मिलते ही वह तत्काल घटनास्थल पर पहुची.इधर मोहखेड थाना प्रभारी समेत पुलिस अमला भी पहुचा.पुलिस ने ग्रामीणो के मदद से रेस्क्यू आपरेशन चलाकर कुएं में गिरे चौपहिया वाहन समेत सभी बारातियों को बाहर निकाला गया.वही घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.इस दौरान घटनास्थल पर मोहखेड थाना प्रभारी गोपाल घासले,चौकी प्रभारी कविता पटले,प्रधान आरक्षक रामदयाल मरावी,प्रमोद धुर्वे, आरक्षक आदित्य नंदनवार,अमित तोमर,संदीप उइके सहित अन्य लोग मौजूद थे*
*इस दर्दनाक हादसेमे दिप्पू उर्फ़ दिपेन्द्र इवनाती 3 साल निवासी लेंदागोंदी,अजय पिता वलवान इवनाती 32 साल निवासी लेंदागोंदी,सचिन पिता रामदिन 19 साल धनोरा थाना देवलापार नागपुर,राजकुमार पिता सुखराम चौरे 40 साल निवासी आगरपुर थाना बिच्छूआ,सागर उर्फ़ शिवपाल पिता मंगल 31 साल निवासी जमुनिया बिच्छूया,रंजीत पिता बिस्तु उइके 35 साल निवासी लेंदागोंदी,रामनाथ पिता दादूलाल इन्वाती कर्माझिरी थाना कुरई ऐसे सात लोगोकी घटनास्थलपर ही मौत होगयी तो वही सचिन उर्फ़ दक्ष पिता अजय इन्वाती 5 साल निवासी लेंदागोंडी, पिंकी उर्फ़ देववती पति अजय इन्वाती लेंदागोंडी,अनिल पिता अमर खड़ाइत 22 साला निवासी आगरपुर बिच्छूआ,राहुल पिता मुन्नेलाल कुमरे 16 साला निवासी कोड़ामऊ,सुनील पिता रामदास मरकाम 17 साल निवासी कोड़ामऊ,अरविन्द पिता रामदास मरकाम 23 साल निवासी कोड़ामऊ ये गंभीर रुपसे घायल हुये जीनका ईलाज जीला अस्पताल छिंदवाडा मे जारी है*