*बिजली विभाग के लापरवाही से मरा किसान का बैल*
मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले
सावनेरः तहसील के ग्राम कोच्छी निवासी कीसान मधुकर बावने अपने खेतमे कपास की फसल लगाने हेतू लकीरे फाड़ रहा था तभी खेतमे लगे लोहेके बिजलीके खंबेके संपर्कमे आनेसे बैलकी मौत हो गयी जीससे कीसानोका ऐन बुआईके समय बातमील मरनेसे पुरे वर्षकी खेती कीसानी नुकसान उठाना पडा.
*खेतम लगे लोहेके बिजलीके खंबेमे अनेकोबार करंट दौडने की जानकारी कीसानने बिजली विभाग को दी लेकीन लापरवाहीके चलते अंत उक्त हादसा घटीत हुँआ.
*गरीब कीसानोका बुआईके समय अचानक बैल मर जानेसे वर्षेभर खेती कीसानीकी परेशानीका सामना करणा पडेगा तो वही कीसानोको शिध्र मुआवजा मीलने तथा लापरवाह बिजली विभाग कर्मीपर कारवाई की माँग की जा रही है.