*शहरमे बढते चोरीया बना चिंताका विषय*
*अज्ञात चोरोने चार तोले सोने सहीत ढाई लाख पर केया हाथसाफ*
मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले
सावनेरः शहरके व्यस्तछम माने जानेवाले काकडे लेआऊट मे आज सुबह फीर एक चोरीका मामला उजागर हुआँ.जीससे शहरमे बढती चोरीयो की वारदातोसे शहरवासी अपने आपको असुरक्षित मान रहे है.*
*काकडे लेआऊट निवासी विठ्ठल बुरडे के घरका ताला सुबह आस पडोसीयो दिखाई देनेपर उसकी सुचना बुरडे को तथा स्थानिक पोलीस को दी.*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार विठ्ठल बुरडे 22जुन को शाम घरको ताला लगाकर कुछ कामसे खापा गये थे उसी रात अज्ञात चोरोने उनके घरका ताला तोडकर गोदरेज की आलमारी तथा अन्य स्थानसे करिब चार तोला सोनेके आभुषन तथा नगद 40 हजार रुपये पर हाथ साफ कर फरार हो गये*
*आयुष्य दोन शहरमे हो रही चोरीकी वारदातोसे शहरवासीयो की रातोकी निंद औथ दिनक चैन गायब हो रहा है.पता नही कब कहा किस घरमे चोरी हो जाय कहा नही जासकता.तो दुसरी ओर चोर के हौसले ईतनेमे बढने लगे है की वे घनी बस्तीओमे भी आसानीसे चोरीको अंजाम देने लगे है*
*शहरमे बढती चोरीकी घटनाओने जहा शहरकी चाक चौबंद सुरक्षाकी पोल खोल दी है वही पोलीसकी रात्री गश्त पर भी सवालीया नीशान लगा दीया है.अकसर चोरी उन्ही घरोमे होरही है जहा ताले पडे हो.इसका मतलब कोईतो घरका भेदी है.या शहरके गल्ली कुचोकी बडे प्रमाणपर रेकी हो रही हो.जो शहरकी आंतरिक सुरक्षा हेतू काफी घातक सीद्ध हो सकती है.या आयेदीन शहर की गलीयोम घुमकर अपना सामान बेचनेवाले यह जाँचका विषय है*
*फीलहाल कुछही दीन पुर्व मुख्य मार्गकी चार किराणा दुकानोमे हुयी चोरीको वारदातोकी स्याही सुखी नही की फीर एक नया चोरीका मामला उजागर होकर शहरवासीयोमे डर का माहोल बना गया*
*घटनाकी जानकारी प्राप्त होते ही सावनेर पोलीस घटनास्थल पहुचकर मामले के तपतीश जुट चुकी है.तथा थानेदार मारुती मुळूक के मार्गदर्शनमे आगेकी जाँच जारी है*
*शहरमे बढती चोरीयोपर अंकुश लगानेकी माँग*
*शहरमे बढती चोरीयोकी घटनाओपर चिंतीत शहरवासीयो के साथ साथ पुर्व नगरसेवक सुनील चाफेकरने स्थानिक पोलीस प्रशासनसे बढती चोरोपर अंकुश लगाने की मांग की है.साथ ही शहरमे घुमनेवाले संशयास्पद व्यक्तीपर तथा उनके गतीवीधीयपर नजर रखनेके साथ ही रातको शहरके हर मार्ग,चौराहे तथा शहरमे पहुचनेवाले मार्गापर विशेष नजर रखने की मांग की है.*