*युवक अजय की मु्त्यू अनसुलझी पहिली*
*शहर के केशव लाँजे में शारीरिक संबंध बनाते वक्त हुयी थी मौत*
मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले
सावनेरः शहरके केशव लाँजमे कल दोपहर करिब 4-00 बजेके दौरान कमरा नं 102 मे सावनेर थाना अंतर्गत आठ कीमी दुरीपर स्थीत धापेवाडा निवासी युवक अजय जंगलू परतेकी की अपनी प्रेमीका के साथ शारीरिक संबध बनाते वक्त हुयी आकस्मिक मौत घटनाके चौबीस घंटे बाद भी अनबुझी पहेली बनी हुयी है.एक ओर स्थानिय पोलीस घटनाके तह तक जानेको तत्पर है वही घटनास्थलसे प्राप्त हो रही विश्वसनीय जानकारी के बाद भी किंतु परंतूके कायस लगाये जारहे है.*
*बतादे की दि.3 जुलई की दोपहर करिब तीनबजे के दौरान 27 वर्षीय मु्तक अजय परतेकी पांढुरना निवासी अपनी प्रेमीकाको स्कारपीयोसे लेकर पहुचता है.कुछ देर रहणेके बाद स्कारपीयो वाहन वापस कर मोपेड क्र.एम.एच.40 बी.एन.5541से वास लोटकर कमरेमे जाता है और मात्र कुछही देरमे प्रेमीका लाँजके काउंटरपर आकार उसकी तबीयत खराब होनेकी जानकारी देती है.मँनेजर तथा लाँज मालक रुममे पहुचकर देखते है तो युवक अर्धनग्न हालातमे मु्त पडा होता है.तभी उसके और साथी मीत्रभी पोलीस के पहुचनेसे पहले पहुचकर उसे दवाखाना लेजाया जाता है वहा उसको जाँच कर डॉक्टर उसे मु्त घोषित कर उसके शवको पोस्टमार्टेम हेतू रवाना कर देते है*
*अब सवाल यह उठता है की मात्र पंधरा बीस मिनिटंमे कमरा नं 102 मे ऐसे क्या हुँयाँ की शारीरिक संबंध बनाते वक्त 27 वर्षीय युवककी मौत हो जाती है.परिजन तथ सावनेर पोलीसकी माने तो युवक की तबीयत कुछ नासाज चल रही थी फीर एसेमे वह अपनी प्रेमीकाके संग रासलीला मनाने क्यो पहुचा…?,क्या शारीरिक संबंध बनानेसे पुर्व उसने कोई उत्तेजक पदार्थ,दवाईया या नशापान कीया था…?,घटनास्थल पर दबी आवाजमे उसके जेबसे वियाग्रा जैसे कुछ यौन क्षमता बढाने वाले दवाईयोके मीलने की बात कही जारही है.पर अभीतक स्थानिक पोलीसने इसकी पुष्टी नही की,तथा पोस्टमार्टेम रिपोर्ट आनेके बादही सच्चाई बाहर आनेकी बात पोलीस जाँच अधिकारी कह रहे है.वही कुछ तज्ञ जानकारो की मानेतो यौनक्षमता बढानेवाले दवाईयोके अत्याधीक सेवनसे ऐसे हादसे होना है*
वही सावनेर क्षेत्रमे ना कोई बडा प्रसिद्ध तिर्थस्थल,ना को पर्याटन स्थल,ना कोई बडी औद्योगिक कंपनीयाँ फीरभी शहरके मुख्य रास्ते,गलीकुचे तथा आसपास अनेको लाँज होना कुछ तो गडबड वाली बात है.वही केशव लाँज तथा अन्य लाँजके परिसरमे रहनेवाले नागरिक तो इन लाँजोमे खुलेआम देहव्यवसाय होनेका आरोप तथा,लाँज परिसरोमे शालेय,महाविद्यालयीन छात्र छात्रोके साथ ,साथ रंगीन मिजाजो को जमावडा लगा रहता है.तो कुछ नागरिकोने अपना नाम आगे ना आनेकी शर्तपर पर यहि तक बताया की शहरके लाँजमे अल्पवयीन से लेकर तो अधेड उम्रकी युवतीया भी उपलब्ध कराई जाती.
घटना की उचीत जाँच होगी – थानेदार मारुती मुळूक
*दि.3 जुलई को घटित इस घटनाके संदर्भमे हमारे स्थानिक संवाददाता ने सावनेर थाने के थानेदार मारुती मुळूकसे बात कर हकीकत जाननेकी कोशीश की तो उन्होने बताया की फीलहाल आकस्मिक मु्त्यूका मामला दर्ज कर पोलीस सभी पहलुओपर जाँच कर रही है.मुतक के पाससे या घटनास्थलसे ऐसे कीसीभी प्रकारके उत्तेजनात्मक पदार्थ आदी या उनके रेपर बरामद नही हुँये है.युवक और युवती दोनो एक दुसरेसे दो तीन वर्षोसे परिचित तथा आपसमे प्रेमी प्रेमीका व उनकी शादी होनेकी बात सामने आरही है.केशव लाँजमे हुयी युवककी मौत शारीरिक संबध बनाते वक्त हुयी या नही,शारीरिक संबंध बनानेसेसे पहले उसने कुछ उत्तेजित पदार्थ दवाईया खायी या नही यह पोस्टमार्टेम रिपोर्ट के आनेके बाद ही युवककी मौतका निश्चित कारण पता चलनेकी बात कही.*