*नाले की सफाई करे किसानो की मांग* *शेकडो बीघा खेती हुयी जलमग्न,पिडीत कीसानो पर दुबारा बुआई का संकट*

*नाले की सफाई करे किसानो की मांग*

*शेकडो बीघा खेती हुयी जलमग्न,पिडीत कीसानो पर दुबारा बुआई का संकट*

सावनेरः तहसीलके नांदोरी तथा खैरीढालगाव के बिचसे बहनेवाले नालेकी उचीत रखरखाव तथा नियमित सफाई ना होनेके कारण नालेसे सटे किसानोके सेकडो बिघा खेती जलमग्न होकर उन्हे अपनी फसलोसे हाथ हरवर्ष लाखोका नुकसान उठाना पड रहा.इस संदर्भमे बांधकाम विभाग,जलसंपदा विभाग,कु्षी विभाग तथा पंचायत समीती आदीको गुहार लगानेपर अबतक कोई ठोस कदम नही उठाये जानेसे कीसानोको दुबारा बुआईका सामना करना पड रहा है*


*पीछले दो दिनोसे हुयी बारिशके चलते दर्जनो कीसानोके खेत खलीयान जलमग्न होकर तलाव का रुप धारण कर हालहीमे की गयी बुआईका सारा बीज अपने साथ बहा ले गयी.जीससे पीडित कीसानो लाखोके नुकसान के साथहीपर दुबारा बुआईका संकट आखडा हुआँ.ग्राम नांदोरीके पीडित किसान मनोहर ताजने,धोंडबा बोंडे,संजय बोंडे,लिलाधर बोंडे,चिंतामन डाखरे,देवमन डाखरे,रवी डाखरे आदीने शिध्रतासे नालेकी सफाई करणे तथा नालेका पाणी खेतमे घुसनेसे हुये नुकसानका जायजा लेकर शिध्र मुआवजा देनेकी मांग की*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …