*कुदरत का करिश्मा…*
*कुर्बानी के बकरे के कानोपर अल्लाह और मोहम्मद*
मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले
सावनेरः शहरके छोटू हाजी के नामसे जाने जानेवाले शागीर शेख ने बकर इदके पावन पर्वपर कुर्बानी हेतू लाये गये बकरेकी सेवा सफाई करते वक्त एक कान पर उर्दूमे अल्लाह तो दुसरेपर मोहम्मद का नाम लीखा दिखाई देनेसे छोटू हाजीके परिजनोमे खुशीकी लहर जाग गयी.ओर अल्लाह व्दारा अपनी कुर्बानी कुबुल फर्माने की चर्चाये होनी लगी.
*उक्त बाते जब समाज बंधुओ सहीत उनके मीत्रजनोको प्राप्त होते उक्त बकरेको देखने हेतू लोगोकी भीड उमडने लगी तो वही समाजसेवी,शहर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष तथा पुर्व नगराध्यक्ष पवन जैस्वाल सहीत शहरके अनेक गणमान्यो के साथ ही नाझीम शेख,साबीर वेख,आसीफ शेख, शफीक सैय्यद,प्रकाश कारोकार,आदीने पहुचकर कुदरत का अदभूत नजारा देख खुदको धन्य माना.तो वही पुर्व नगराध्यक्ष पवन जैस्वालने कुदरत के इस नायाब तोफेको अल्लाह का करिश्मा माना तथा कुदरतके ऐसे नायाब कलाकृतीके नजदिकसे दर्शन कर खुदको धन्य माना.