*ब्रेकिंग न्युज*
*स्कारपीयो हादसे मे लापता ड्रायव्हर लिलाधर डिवरे का शव खोज निकालनेमे सफलता*
सावनेर – तहसीलके केलवद थाना अंतर्गत पडनेवाले गाव नांदा के करीब बहनेवाले बामनवारा नालेमे जीप बहनेसे जीपमे सवार करीब छे लोगोकी मौत हुयी थी जिसमे घटनाके पहले दिन तीन शव तथा दुसरे दीन दो शव ढुंढ निकालनेमे राज्य आपदा प्रबंधन कीमको सफलता प्राप्त हुयी लेकीन घटना मे अभी एक शवको ढुढनेका कार्य अभी भी राज्य आपदा प्रबंधन टीमे युध्दस्तर पर कर रही थी*
*नागपूर जिला ग्रामीण के पोलीस अधिक्षक विजयकुमार मगर,उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे,,तहसीलदार प्रताप वाघमारे,केलवद पोलीस तथा आला अफसर घटनास्थलपर नजरे बनाये हुये थे तथा स्कारपीयो के चालक मु्तक लीलाधर डिवरे 38 के शवको ढुंडकर निकालनेकी कोशीश जरी थी.*
*केलवद पोलीस स्टेशनके थानेदार अमित अत्राम सहीत राज्य आपदा प्रबंधन की टीम व नांदा,उमरी,सालई ग्रामवासीयोने कलभी पुरा दिन नाले तथा आसपास नाव तथा गोताखोरोकी मदतसे राहत कार्म जारी रखा पर सफलता हात नही लगी लेकीन आज दि.15 जुलई की सुबहसे फीर शवको तलाशनेका कार्य जारी कीया पर कल रातभर हुयी बारीश के कारण राहतकार्योमे कठनाई का सामना करणा पडा लेकीन दोपहर करीब तीन बजेके करीब स्कारपीयो चालक लिलाधर डिवरे का शव पाणीमे तैरते दिखाई देते ही केलवद थानेदार अमित अत्राम,हितज्योती फाऊंडेशन के हितेश बंन्सोड,पोलीस कर्मी और गाववासीयोके सहयोग से शव को नीकलकर शवविच्छेदन हेतू ग्रामीण स्वास्थ केन्द्र सावनेर रवाना कीया गया.*