*जि प सदस्य सलील देशमुख ने लिया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का लिया जायजा*
*पीड़ितों को दिया हर सभंव सुविधा देने का निर्देश*
कोंढाली -संवादाता
काटोल – विगत एक सप्ताह से नागपुर जिले में जारी भारी बारीश के चलते जिले के नदी नाले उफान पर थे। साथ ही नदी नालों के किनारे तथा अन्य किसानों के खतों जल जमाव के चलते खरिफ फसलों की भारी क्षती पहुंची है । काटोल विधान सभा क्षेत्र के व्यहाड से लेकर मोवाड तक जाम , चंद्रभागा, बोर,कार तथा अन्य नदियों तथा उप नदियों किनारे बसे गांव तथा इस के किसानों से हुई अतीवृष्टी के चलते हुये नुकसान का जायजा लेने के लिये नागूर जि प के काटोल तहत मेटपांजरा जि प सर्कल के सदस्य सलील देशमुख द्वारा काटोल विधान सभा क्षेत्र के व्यहाड, पांजरा काटे, तरोडा, भिष्णूर, शहजापुर, गांव मे राजस्व, ग्राम विकास, आरोग्य, पशुसंवर्धन, लोकनिर्माण, जलसंपदा तथा संबधित विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय स्वराज संस्था के पदाधिकारियों , जि प सदस्य, पंचायत समीती सदस्यों तथा स्थानीय ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर 16जुलाई शनिवार को अतीवृष्टी के चलते बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया ।
अती वृष्टि ग्रस्त क्षेत्रों के जायजा, लेने के बाद पीड़ितों को दिया हर सभंव सुविधा देने का संबधित विभागों को निर्देश दिये।
काटोल विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। दिन भर हो रही बारिश के बावजूद जि प सदस्य सलील देशमुख संबधित विभागों के अधिकारीयों को लेकर नदी के किनारे कटाव किसानो तथा गांव वाशियों के नुकसान का निरीक्षण किया और गांव वालों से बारिश के नुकसान जानकारी ली। मौके पर उपस्थीत अधिकारियों को बाढ़् प्रभावित लोगों को सभी तरह की सुविधा मुहैय्या कराने का निर्देश दिया।
*पांजरा काटे मे बहे पुल का किया निरिक्षण*
काटोल पंचायत समिति के मेटपांजरा ज़िला परिषद सर्कल के पांजरा काटे गांव के समिपस्थ जाम नदी पर बना पूल पर 12-13जुलाई को आयी बाढ में नदी के कटाव के कारण इस नवनिर्मीत पुल का उपरी हिस्से बह जाने की जानकारी किसानों जि प सदस्य सलील देशमुख को दी थी , जि प सदस्य तथा पंचायत समिति सदस्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों साथ घटना स्थल का निरिक्षण किया। इस अवसर पर लोकनिर्माण अधिकारी तथा संबधित निर्माण कार्य एजंसी की जमकर क्लास लगाई। तथा किसानों के हितों के लिये बाढ के चलतें हुयें पूल को पुन्हाः बनाने के लिये अधिकारीयों के प्रांकलन बनाने के लोकनिर्माण जि प को निर्देश दिये ।
तरोडा गांव में
13-14जुलाई को तेज बारिश के चलते तरोडा गांव मे समिपस्थ पहाड़ीयों का बारिश जल जमाव का पाणी सीधे तरोडा गांव मे घुसा इस से स्थानीय यों के घरों में पानी घुसने से अनेकों की अनाज पुर्ण रूप भीग गया । इसका जा भी जायजा लिया गया। साथ ही यहां के स्कूल भवन का निरिक्षण किया । यहाँ के छात्रों को तथा
गांव वासियों को उपयुक्त सुविधा उपलब्ध कराने की सूचना दी गयी।
इन क्षेत्रों का भी किया निरीक्षण :
जि प सदस्य सलील देशमुख द्वारा वेणा,जाम, तथा काटोल तहसील में आने वाले सभी तालाब, जल प्रकल्प, मध्यम तथा लघु प्रकल्पों के साथ साथ छोटे तालाबों कि जानकारी ली। तथा व्यहाड, पांजरा काटे , तरोडा, भिष्णूर, खुशालपूर शहजापुर, भारसिंगी, जलालखेडा तथा नरखेड आदि स्थानों का निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों को बचाव और राहत कार्य के लिए कई दिशा निर्देश दिया। मौके पर जिला परिषद, के पुर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले,पुर्व उप सभापती निळकंठराव ढोरे, पंचायत समिती सदस्य अरूण उईके, संजय डांगोरे, सरपंच विजू सरवरे,राजेंद्र चरडे, केशवराव धूर्वे,स्वप्निल व्यास, संजय राऊत, आकाश गजबे, नितीन ठवले प्रशांत खंते, जय ढोरे, तुलसीराम बेहरे,तथा पंचायत समीती, तहसील कार्यालय,लोकनिर्माण, शिक्षण,आरोग्य, जलसंपदा विभाग के तालुका मुख्यालय के अधिकारी, संबधित गांव के सरपंच, साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस कांग्रेस, के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।