*डुबने से बचानेवालो को पोलीस अधिक्षकने कीया संन्मानीत*

*डुबने से बचानेवालो को पोलीस अधिक्षकने कीया संन्मानीत*

सावनेर ःदि.13 जुलई को हुयी भारी बारिशके चलते कोलार नदीमे आई बाढ के समय वाघोडा स्थीत पुलीया पर बाढके पाणीमे फसे वेकोली कामगार को डुबनेसे बचाने हितज्योती फाऊंडेशन के संस्थापक हितेश बंन्सोड,तथा सावनेर पोलीस स्टेशनके पोलीस कर्मी एएसआय सुनील तलमले,एएसआय राजु कडू,आशिष कारेमोरे आदीका नागपुर जिल्हा ग्रामीणके पोलीस अधिक्षक विजयकुमार मगर ने प्रशंसापत्र तथा पुष्पगुच्छ देकर सन्मानित कीया.

*नागपुर जीला ग्रामीण पोलीस कार्यालयमे संपन्न एक आयोजनमे नागपुर जीलेमे पीछले दिनो आई बाढमे अपनी सुझबझ , कर्तव्यदक्षता तथा साहसका परिचय देते हुये बाढमे डुबने तथा आपदामे फसे लोगोकी जान बचाने हेतू कीये गये साहसपुर्ण कार्याके प्रती मा.विजयकुमार मगर पोलीस अधिक्षक नागपुर जीला ग्रामीण के हस्ते अतिरिक्त पोलीस अधिक्षक माकणीकर,वरिष्ठ पोलीस अधिकारी संजय पुरंदरे आदीकी उपस्थितीमे प्रशंसापत्र तथा पुष्पगुच्छ देकर पोलीस कर्मी तथा समाजसेवीयोके साहस को सराहा गया*


*इस अवसरपर सावनेर तहसील ही नही अपीतू संपूर्ण नागपुर जीलेमे मनोरुग्ण,बेसहार, समस्याग्रसीत,सडक हादसे,तथा अन्य कीसीभी समस्यामे शिध्रतासे निस्वार्थ सेवा प्रदान करणेवाले समाजसेवी तथा हितज्योती फाऊंडेशन के संस्थापक हितेश बंन्सोड का पोलीस अधिक्षक विजयकुमार मगर ने विशेष तौरपर अभिनंदन कर उनके समाजकार्य तथा पोलीस विभागको कीये जारहे सहयोग के प्रती उनका व हितज्योती फाऊंडेशन के सदस्योका विशेष आभार व्यक्त कर उनके समाजकार्यकी सराहना की.


*सावनेर थानाके हवालदार सुनील तलमले,एएसआय राजु कडू तथा आशीष कारेमोरे व समाजसेवी हितेश बंन्सोड को मा.पोलीस अधिक्षक व्दारा संन्मानीत कीये जानेपर थानेदार मारुती मुळुक,एपीआय शिवाजी नागवे,सतिश पाटील,शिवसेना के वरिष्ठ कार्यकर्ता उत्तम कापसे,सावनेर तालुका मराठी पत्रकार संघ आदी सहीत अन्य संस्थाओके पदाधिकारीयोने सन्मानप्राप्त पोलीस कर्मी तथा समाजसेवी हितेश बंन्सोड को बधाईयाँ दी*

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …