*सुलझी निकीता के आत्महत्या की गुत्थी*
*बडे पीताजी और बडी माँ के प्रताडना से उठाया आत्मघाती कदम*
सावनेरः सावनेर थाना अंतर्गत धापेवाडा निवासी निकीता सुनील डाहट ने दि.14 जुलई की शाम अपने घरमे गलेमे फंदा लगाकर आत्महत्या कीये जानेसे सभी परिजन सकते आगये थे.की इतनी सुशील तथा सुलझी हुयी लकडी ऐसा कदम कैसे उठा सकती है.यह विचार उसके माता पीता तथा परिजनोको सता रहा था*
*परिजनोकी माने तो निकीता एक उच्चशिक्षित तथा समजदार लडकी थी.वह अपने बुढे दादाके साथ उनके पितु्क गाव धापेवाडामे रहकर उनकी सेवाके साथ ही अपनी पढाई करती.हालही मे उसे धापेवाडा करिब ही रिलायन्स कंपनीमे नौकरी भी लगी थी.पीता तथा बडे भाईयोने उसे ड्युटी आनेजाने हेतू एक दुपहिया वाहन भी खरिद दिया था.जीससे वह ड्युटी आ जा सके सब ठीकठाक चल रहा था की अचानक 14 जुलई की शाम मिली निकिताके आत्महत्या की खबरने सभी परिजनोको हताश कर सोचनेपर मजबुर कर दिया की ऐसे कैसे हो सकता.उसी शकके आधारपर निकीताके शवका बारिकीसे पोस्टमार्टेम भी कीया गया लेकीन उसमे भी कुछ विषेश सुराग हात नही लगे.लेकीन परिजनोको शक था की उनकी बेटीके साथ कुछ गलत जरूर हुआँ है.जिसके चलते उन्होने थानेदार मारुती मुळुक से मीलकर घटनाकी बारिकीसे जाँच करणेकी मांग की.*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार मु्तक निकीताको शुरुसे रोज डायरी लिखनेकी आदत थी.जिसमे वो अपने सुख,दुखोःके साथ रोजाना घटित प्रसंगोका लिखाण करती थी.आखीर यही डायरी उसके मौतका कारण बनी.कुछ दिनो पहले निकीताको उसके बडे पीताजी रत्नाकर रामजी डाहट और बडी माँ मंगला रत्नाकर डाहटने उनके बेटीके आँपरेशन की वजहसे सहायता हेतू बुला ले गये उसी दौरान उसकी बडी माँं ने निकिताकी वह डायरी चोरीछीपे पढकर उसे उस डायरीके प्रती प्रताडीत कर अपने उंगलीयोपर नचानेकी कोशीश करणे लगी.लेकीन डायरीमे ऐसे कुछ तो था नही ईस वास्ते निकीताने भी ईसे गंभीरतासे नही लीया.लेकीन घटनाके पुर्व मु्तक निकिताको उक्त डायरी की वजहसे धमकाने तथा उसकी डायरीके कुछ पन्नोकी फोटो मोबाईलमे होने और उसे सारे परिवार के सामने लाकर उसे बदनाम करनेकी बार बार धमकीयोसे निकीताके मनपर विपरीत परिणाम हुआँ और आखीरमे फंदेसे झुलकर उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली*
*मु्तक निकीताके बडे भाई पंकज सुनील डहाट की शिकायत पर रत्नाकर रामजी डहाट तथा सौ.मंगला रत्नाकर डहाट सुयोग नगर नागपुर पर सावनेर थाने मे धारा 306,34 तहत मामला दर्ज कर थानेदार मारुती मुळुक के मार्गदर्शनमे एपीआय सतिश पाटील मामले की जाँच कर रहे है.