*सावधान….! कहीं आपको तो नही आये ऐसे बिल भरने के मैसेज* *बिजली बिल भरते समय रहें सतर्क ; ऐसे अनेक फ्रॉड मँसेजो से बचे*

*सावधान….! कहीं आपको तो नही आये ऐसे बिल भरने के मैसेज*

*बिजली बिल भरते समय रहें सतर्क ; ऐसे अनेक फ्रॉड मँसेजो से बचे*

 

सावनेरः फोन पे,गुगल पे,सोशल मिडिया,आँनलाईन व्यवहार व्दारा कब आप अपनी जमा पुंजी लुटा बैठो कहा नही जा सकता.

*फीलहाल राज्यके बडे शहरके साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रोमे भी फेक मँसेजोसे लोगोकी पसीनेकी कमाई चट कर जाने की वारदाते आम होती जारही है.”आपने अपना बिल भरा नही,तुरंत भरे अन्यथा रात 9-30 को आपकी बिजली आपुर्ती बंद की जायेगी” ऐसे फेक मँसेज राज्य बिजली आपुर्ती विभागके नामपर अनेकोको भेजे जाते है और साथ दिये कार्यालयीन क्रमांकपर संपर्क करणे को कह फीर वही बाते दोहराकर उन्हे एक एँप डाऊनलोड करणेको कह उसमे मात्र एक रुपया भेजने को कहा जाता है.अगर हम उनके बहकावेमे आकर एक रुपया भेजते है तो कुछ समझनेसे पहले वे हमारे अकाऊंटमे जमा सारी राशी उडा ले जाते है.


ऐसीही वाकीया सावनेर शहरके सेवानिवृत्त प्राचार्य कमल भारव्दाज के साथ भी घटीत हुआँ जहा उन्होने समयसुचकता का परिचय देते हुये खुदको बचा लीया.उन्हे भी “आपका बिल बकाया है,तुरंत भरे अन्यथा आपकी बिजली आपुर्ती रात 9-30 को खंडीत की जायेगी”यह मँसेज उनके मोबाईल फोनपर आया तथा दिये गये संपर्क नंबर पर बात करणेपर उन्हेभी एक एँप डाऊनलोड कर पहले एक रुपया और बादमे बीलकी रक्कम भरने को कहा.जिससे उन्हे शक होनेपर उक्त मँसेजकी सच्चाई जानने हेतू सावनेर बिजली आपुर्ती केन्द्र अपने बेटे को भेजने पर पता चला की उक्त मँसेज फेक है तथा उन्होने पहले ही बिजली बिलकी आदायगी कर दी है.जीससे वे लुटनेसे बच गये.उक्त घटनाको उन्होने शहरके संवाददाता तथा पत्रकारोसे साझा कर लोगोकी जागरूकता हेतूसे खबर प्रकाशित करणे की बीनती की जिससे जनजागृती हो तथा ऐसे फेक मँसेजोसे आम लुटने लोगोको बचाया जा सके.


*ऐसी घटनाओका शिकार अकसर सेवानिवृत्त,वयोवृद्धोके साथ ही उच्चशिक्षित डॉक्टर,इंजिनिअर तथा उच्चपदोपर आसीन बडे अधिकारीयोका होना आम बात होती नजर आरही है जहा वे अपनी छोटीसी गलतीकी वजहसे अपनी कमाई बेमतलब लुटा बैठते है.


*इस विषयपर सावनेर पोलीस थाना के थानेदार मारुती मुळुकने भी आम जनतासे विनंती की है की आँनलाईन ठगीसे बचने हेतू ऐसे मँसेजोसे बचे तथा ऐसे मँसेज आपको आते है तो व्यक्तीःशा संबंधित कार्यालय पहुचकर सुनिश्चित करे की यह मँसेज सही है या गलत तभी सोचसमझकर आर्थिक व्यवहार करे अन्यथा आपको भी आर्थिक नुकसान उठाना पड सकता है.


*महाराष्ट्र न्युज मिडिया भी अपने वाचकोसे निवेदन करता है की ऐसे फेक मँसेजोसे बचे तथा आँनलाईन आर्थिक व्यवहार करते वक्त पुरी तरहसे सावधानी बरते*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …