*नाबालीग का यौन शोषण*

*नाबालीग का यौन शोषण*

सावनेर :- दि.02/0/2022 को करिब 5-00बजेसे 5-30 बजे तक आरोपी कृष्णा अरुण मानकर, उम्र 25 साल निवासी अदासा तहसील कलमेश्वर जिला नागपुर व्दारा जब 13 वर्षीय नाबालिग पीड़िता/शिकायतकर्ता लड़की घर में अकेली थी तो वह घर में घुस गया और दरवाजा बंद कर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया.


*दर्दके मारे वह चीखने-चिल्लाने लगी तो आरोपितों ने उसे हाथ व लाठी से मारा उक्त मामले में वादी की रिपोर्ट के अनुसार, सावनेर पोलीस स्टेशनमे आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376 (2) (जे), 376 (2) (एफ), 376 (3), 323 आईपीसी उप-धारा 4 बाल यौन शोषण रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध की आगे की जांच थानेदार मारुती मुळक के मार्गदर्शनमे महिला सपोनी रासकर कर रही है।*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …