*बीडगाव क्षेत्रमे तेंदूये की दहशत* *चरवाहे के सामने ही उठा लेगया बकरी*

*बीडगाव क्षेत्रमे तेंदूये की दहशत*

*चरवाहे के सामने ही उठा लेगया बकरी*

सावनेर ः 6/8/2022, शनिवार को दोपहर 3 बजे के करीब गीता रामलाल टेकम, बिडगाँव मौजा बीड़ जटामखोरा में विश्वनाथ जी ढोबले के खेत के पास अपने घर की 25 बकरियों को चरा रही थी तो अचानक तेंदूऐने हमला कर एक बकरी उठा लेगया*
*अचानक तेंदुआँ दिखाई पडने तथा एक बकरीका शीकार होता देख गीता टेकाम बाकी बकरियों को लेकर गाँव की ओर चल पड़ी और घर आकर अपने बेटे संदीप टेकम को उक्त घटनाकी जानकारी दी। साथ ही गांव के सरपंच सोनू रावसाहेब, रामदास मरकाम, अमृत कुंभरे, संदीप टेकम, गीता टेकम, सोनू धुर्वे बकरी की तलाश में जंगल में पहुचे तो देखा की मृत बकरी से 100 फीट आगे सड़क के किनारे एक तेंदुआ छिपा हुआ था.*


*जंगलमे उपस्थितीतो की हलचले और आवाजे आनेसे तेंदुआँ जंगलकी ओर भाग जाने के बाद करीब मे ही शिकार की गयी बकरी मु्त अवस्थामे पाई गयी.सरपंच सोनू रावसाहेब ने वन राऊंड अधिकारी कडवे को सूचित किया वन रक्षक सुमित चोपडे और वन मजदूर अनिल चंदनखेड़े ने मौके पर आकर घटनास्थल पंचनामा कर आगेकी जाँच तथा तेंदुऐकी खोजबीनका कार्य वन अधिकारी कर रहे है.*
*रायबासा के सरपंच सोनु रावसाहेब ने पीडित गीता टेकाम की बकरी तेंदूऐने उठा ले जानेसे करी पंधरा हजार रुपये का मुआवजा तथा क्षेत्रमे घुम रहे तेंदूऐको शिध्र पकडकर घने जंगलमे छोडने मांग वन अधिकारीयोसे की है*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …