*वु्ध्दाश्रमवासीयो के साथ मनाया जन्मदिन*
*दवाइयां और भेटवस्तूये देकर लिए वु्ध्दाश्रमवासीयो के आशिर्वाद*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेरः शहरके युवा उदयमान चिकित्सक डाँ .शिवम पुण्यानी ने अपना जन्मदिवस स्वामी विवेकानंद वुध्दाश्रम पहुचकर वु्ध्दाश्रमवासीयोके साथ मनाकर उनका आशिर्वाद प्राप्त कीया.
*छातीरोग तज्ञ चिकित्सक शिवम पुण्यानी सदैवही समाजकार्योमे अग्र भुमिका निभाकर अपने समाजीक दाईत्व का परिचय देते हुये सहपरिवार वु्द्धोके साथ समय बीताकर केक काटकर तथा भेटवस्तूये देकर उनका आशिर्वाद प्राप्त कीया.
साथ ही सभी वु्ध्दाश्रमवासीयोकी जाँच कर उन्हे निशुल्क औषधीया वितरित कर अपना जन्मदिवस मनाया इस अवसर पर पिता राजू पुण्यानी ,माता शारदा पुण्यानी , पत्नी डॉ. स्वाति पुण्यानी ,बेटी कुमारी.वंशिका पुण्यानी , पत्रकार पीयूष झिंझुवाडीया , चित्रा चकोले ,रविन्द्र यादव , संतोष , देवेंद्र आदी प्रमुखता से उपस्थित थे.*