*लिकेज गँस सिलेंडर भडका*
*अचानक हुये हादसेसे महिलाकी तबीयत बीगडी*
सावनेरः दि.30 अगस्त की शाम करिब 5-30 के लगभग बोरुजवाडा ग्राममे तब अफरातफरी का माहोल निर्माण हुआँ जब एक गु्हणी गँस जलाते ही अचानक गँस की आग सिलिंडर तक पहुचकर बडी आग मे तबदील हुँयी समय रहते घरमे स्थीत लोगोकी सतर्कतासे बडा अनहोनी होनेसे बची*
*प्राप्त जानकारीके अनुसार सावनेर थाना मुख्यालयसे करीब तीन कीमी दुरीपर स्थीत ग्राम बोरुजवाडा के जीला परिषद स्कुल के करीब रहनेवाले बाबुराव आकोटकर की पत्नी रेखाने रसोईघरके गँस सिलेंडर पर चाय बनाने हेतू जैसेही गँस जलाया तो अचानक आगकी लपटे उठनेसे वह जोरसे चिल्लाकर बेहोश होगयी शोर सुनकर घरमे उपस्थितोने समयसुचकतासे जलते सिलेंडर पर पाणी डालकर आग बुझाई तथा सिलेंडर बाहर नीकाल लाये.और बडा अनर्थ टला और परिजशोने चैनकी सास ली.
*बता दे की आजही उक्त इंडेन कंपनीका गँस सिलेंडर सावनेरकी वैभव इंडेन गँस कंपनी व्दारा आपुर्ती की गयी.तबही सिलेंडरसे गँस रिसनेकी बदबू आनेकी शिकायत पीडित रेखा आकोटकर ने करने की बात सामने आरही है.गँस सिलेंडर वितरक की लापरलाहीके कारण लीकेज सिलेंडर के चलते उक्त हादसा होने तथा हादसे के सदमेसे घबराई महिलाको तुरंत सावनेर के नीजी अस्पतालमे भरती कराया गया.*