*बीएलओ आपके व्दार योजनाको भारी प्रतिसाद*

*बीएलओ आपके व्दार योजनाको भारी प्रतिसाद*

सावनेर : मा.भारतीय निर्वाचन आयोग के 01/08/2022 से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, 49 सावनेर विधानसभा क्षेत्र के तहत सावनेर तालुका के मतदाताओं के आधार कार्डको चुनाव आईडी कार्ड से जोड़ने का कार्यक्रम लागू किया जा रहा है।

*मा.कलेक्टर नागपुर द्वारा दि.19/09/2022 को दिये गये निर्देशानुसार 24/09/2022 (शनिवार) को समस्त मतदान केन्द्रपर नमुना 6 स्वीकार करने का अभियान चलाया जारहा है. इस संबंध में, सावनेर तालुका में सभी मतदान केंद्र तथा बुथ स्तर के अधिकारियों को चुनाव विभाग से आधार सलग्नताके संबंध में “बीएलओ आपके व्दार” अभियान को सफल बनाने संबंध में निर्देश प्राप्त हुए हैं।*

*फर्जी मतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर करने के लिए चुनाव आयोग ने आधार को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने का अभियान चलाया है। इसी के तहत 24 सितंबर 2022 को सुबह 11 बजे से शाम 4.00 बजे के बीच मतदान बुथ लेवलके ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर आधार लिंकिंग अभियान चला रहे हैं. कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक किया जारहा है जीससे मतदाओमे भारी उत्साह देखने तथा जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है.*

*सावनेर तालुका में यह अभियान बहुत सफल रहा है। अब तक सावनेर तालुका में आधार लिंक की स्थिति कुल मतदाताओं 200245 में से 68097 है, प्रतिशत 34% है। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 49 सावनेर के उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे,सहाय्यक मतदाता पंजीयन अधिकारी तथा तहसीलदार प्रताप वाघमारे,नायब तहसीलदार डाबेराव,सावनेर

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …