*सावधान औरतेभी सक्रिय हो रही है चोरी मे* *ट्रक की बँटरी चुराते धरी गयी दो महिलाये*

*सावधान औरतेभी सक्रिय हो रही है चोरी मे*

*ट्रक की बँटरी चुराते धरी गयी दो महिलाये*

सावनेरः अकसर चोरी का नाम सुनते ही चोरोपर शक कीया जाता है.परंतू सावनेर थाना अंतर्गत दो चोरनीयाँ ट्रकसे भारीभरकम बँटरी चुराते पकडे जानेसे सभीने दातोतले उंगलीयाँ दबा ली*
*सावनेर पोलीससे प्राप्त जानकारीके अनुसार दि.24 सितंबर की शाम करिब 5-30 बजे सावनेर नागपुर रोडपर स्थीत जय सच्चिदानंद पेट्रोल पंपपर खडे ट्रक से एम एच 40 बी डब्ल्यू 9248 दुपहीया वाहन एँक्टीवासे आई दो महिलाओने बँटरी खोलकर अपने एँक्टीवा पर लादकर भागने की तयारी कर ही रही थी की पेट्रोल पंपपर उपस्थित लोगोकी नजरमे उक्त घटना आतेही उन्होने घटनाकी जानकारी पेट्रोल पंप संचालक को देकर दोनो महिलाओको पोलीस के हवाले कीया*


*थानेदार मारुती मुळुकके दिशानिर्देश तथा स्थानीय अपराध शाखाके एपीआय निशांत फुलेकर के मार्गदर्शनमे महिला आरोपी सरीता मिलींद गायकवाड 35 निवासी आयटीआय काँलेज पहलेपार सावनेर तथा प्रीया कपील पाटील 26 महाजन लेआऊट सावनेर से चोरी की गयी ट्रक बँटरी कीमत 10 हजार जप्त कर धारा 379,34 नुसार मामला दर्ज कर आगेकी जाँच हवालदार संजय शिंदे कर रहे है*

*विश्वस्त सुत्र प्राप्त जानकारी के अनुसार सावनेर शहरसे पीछले माह देड माहमे करिब 30-35 ट्रक तथा अन्य वाहनोसे बँटरीयाँ चोरी होने जानकारी निकलकर आरही है.दि.24 सितंबर को जय सच्चिदानंद पेट्रोल पंप पर चोरी करती पकडी गयी महिलाओ तथा बँटरी चोरीकी अन्य घटनाओकी कडा़ईसे जाँच की जाय तो बँटरी चोरीकी अनेक घटनाओका पर्दाफाश हो सकता है ऐसे जानकारो तथा ट्रक मालकोका मानन है*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …