*गुमशुदा की तलाश*

*गुमशुदा की तलाश*

सावनेरः सौ.कांताबाई जनार्धन वाकोडे,उम्र 55 निवासी डब्ल्यूसीएल बजाज कालोनी वाघोडा त.सावनेर जी.नागपुर यह महिला रोज शनिवार दि. 1 अक्टूबर 2022 को नागपुर निवासी अपनी लडकी सोनाली को मीलने हेतू एसटी बससे नागपुर रवाना हुयी.लेकीन वह अपने लडकीके घर पहुची ही नही.जीससे चिंतीत घरवालोने नागपुर एसटी स्टँड,रेल्वे स्टेशन,सावनेर तथा सभी करिबी रिश्तेदारोके यहा गुमशुदाकी खोजबीन की लेकीन गुमशुदा कांताबाई का कुछ पता न चला.*


*जिसकी शिकायत सावनेर पोलीस स्टेशन मे मीसींग क्र.64 /22 के रुपमे कर तलाश जारी की तथा प्रेसवार्ता को जानकारी देते हुँये गुमशुदा महिलाकी तलाश सहयोग की मांग की*


*गुमशुदा कांताबाई वाकोडे का संक्षिप्त वर्णन रंग सावला.उचाई 5 फुट 2 इंच,बाल काले घने,चेहरा गोल,हालत साधारण,गुमशुदा घरसे निकलते वक्त नीले रंगकी साडी व ब्लाऊज तथा गलेमे सफेद रंगका गमझा पहने हुये है.उक्त महिला कहीभी दिखाई देनेपर उसके जानकारी सावनेर पोलीस फोन क्र.07113-23209,नागपुर ग्रामीण पोलीस यंत्रणा कक्ष .0712-2560200,सावनेर थानेदार मारुती मुळुक मो.9552564047 तथा जाँच अधिकारी अनिल तिवारी मो.9689891486 पर सुचीत करणे की मांग थानेदार मारुती मुळुक तथा गुमशुदा के परिवारने की है*

Check Also

*आई.एम.ए डॉक्टरों का एक दिवसीय प्रतीकात्मक आंदोलन* *उन हत्यारों को तुरंत फाँसी दो।*

🔊 Listen to this *आई.एम.ए डॉक्टरों का एक दिवसीय प्रतीकात्मक आंदोलन* *उन हत्यारों को तुरंत …