*सडक हादसे मे एक की मु्त्यु 6 गंभीर*
मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले
सावनेरः सावनेर तहसीलके केलवद थाना अंतर्गत एस टी वस तथा स्विफ्ट कार की टक्कर होनेसे एक युवकने घटनास्थलपर ही दम तोडा वही गंभीर जखमीयोको उपचार हेतु ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर रवाना कीया.
*प्राप्त जानकारीके अनुसार सावनेर छिंदवाडा मार्गपर केलवद थाना अंतर्गत परसोडी शिवार मे उमरेड डेपो की एस टी बस क्र. एम एच 40 एन 9992 सावनेर ने मध्यप्रदेश छिंदवाडा की ओर जा रही थी तो वही स्वीफ्ट कार क्र.एम एच 40 सी एच 0119 इसमे सवार सभी युवा चमत्कारिक हनुमान मंदीर जामसावळी से दर्शन तथा महाप्रसाद वितरण कर वापस नागपुर जारहे थे.की केलवद थाना अंतर्गत तहसील मुख्यालयसे करीब सात कीमी दुरीपर स्थीत परसोडी शिवार मे अचानक दोनो वाहनोकी आमनेसामने टक्कर होनेसे उक्त हादसा होनेकी बात प्रत्यक्षदर्शी ने बताई.
*घटनाकी जानकारी प्राप्त होते ही केलवद थाना इंचार्ज अमित अत्राम अपने दलबलके साथ तो वही हितज्योती फाऊंडेशन के संस्थापक हितेश बंन्सोड,तुषार महल्ले,लाला साबळे आदी शिध्रतासे घटनास्थल पहुचकर कारमे फसे जखमी युवकोको उपचार हेतु अस्पताल रवाना कीया.जहा डाँक्टरोने जांच कर एक युवक को मु्त घोषित कर जखमीयोका प्रथमोपचार कर उन्हे नागपुर रवाना कीया.
*घटनास्थल प्रत्यक्षदर्शी तथा सुत्रोसें पता चला है की सावनेर छिंदवाडा मार्ग स्थीत परसोडी शिवारके इस घटनास्थलकी सावनेर से छिंदवाडा की ओर जानेवाली सडक क्षतीग्रस्त होनेसे एस टी वाहन चालक वीपरतीत दीशासे वाहन चलाने तथा स्वीफ्ट अपने साईडसे चलने तथा उस साईडपर झाडीया होनेसे उक्त हादसा हुआँ जीसमे स्वीफ्ट कारमे सवार करिब चार-पाच तथा बसमे सवार 3-4 लोग जखमी हुये.
*केलवद थानेमे मामला दर्ज कर थानेदार अमित अत्राम के मार्गदर्शनमे आगे की जाँच जारी है*