*निजी कंपनीयोके पुर्णमुल्यांकनकी सजा जनता भुगत चुकी है – पुर्व नगर उपाध्यक्ष अँड् अरविंद लोधी*
सावनेर – निजी कंपनीको नगर पालीकाका ठेका देनेसे पहले नगर प्रशासनको सर्व साधारण सभामे उसकी मंजुरी लेनी जरुरी होती है.और वैसेभी पुर्णमुल्यांकन नये आर्थिक वर्ष याने अप्रेल 2023 से लागु होना अपेक्षित है.फीलहाल पीछले 9 माहसे नगरवासीयोव्दारा चुने गये जनप्रतीनीधी नगर पालीकामे उपलब्ध नही.चुनाव होने शेष है.ऐसेमे फीर नगर प्रशासन व्दारा उठाये गये कदम नगरवासीयोके लीये अन्यायकारक ही सीध्द होंगे.
ऐसा पुर्व नगर उपाध्यक्ष अँड्.अरविंद लोधी का मानना हैआगामी कुछ महीनोमे चुनाव होंगे ही और नगरवासीयोव्दारा चुनेगये जनप्रतीनीधी इस समस्या का हल नीकालने की कोशीश करेगी.तबतक शहरकी सभी पार्टीया,पक्ष,विपक्ष,समाजसेवी,समाजसेवी संस्था आदीने एकजुट होकर इसके खीलाफ आवाज उठानी चाहीये*
*इससे पुर्वमे निजी कंपनीके पुर्णमुल्यांकनसे नगरवासी अच्छ तरहसे वाकीफ है.एकबार पुर्णमुल्यांकन हो गया फीर लगाओ चक्कर के फेरमे शहरकी आम जनता फसकर अच्छा अनुभव ले चुकी है*