*आर.एस.कंन्सट्रक्शन कंपनी को दीया ठेका रद्द करे – पुर्व नगरसेवक सुनील चाफेकर*

*आर.एस.कंन्सट्रक्शन कंपनी को दीया ठेका रद्द करे – पुर्व नगरसेवक सुनील चाफेकर*

सावनेर – पुर्व नगरसेवक तथा गट नेता सुनील चाफेकर व पुर्व नगरसेवक निलेश पटे,सुषमा लक्ष्मीकांत दिवटे,दिपक बसवार आदीने सावनेर नगर पालीकाके प्रशासक को निवेदन प्रस्तुत कर आर.एस.कंन्सट्रक्शन कंपनी नागपुर को दीया गया संपत्ती पुर्णमुल्यांकन का ठेका न्यायोचीत न होने तथा पुर्व निविदाओसे बढे दामोपर दीये जानेका आरोप करते हुये.शहरवासीयोके खुन पसीने की कमाईका अपव्यय होनेका आरोप करते हुये इसे यथाशिध्र रद्द करणे का निवेदन सोपा.*


*साथ ही हमारे स्थानिक संवाददातासे बात करते हुये कहा की प्रशासक का मनमर्जी रवैय्या है.जो कतई सहा नही जायेंगा और इससे पुर्व निजी कंपनीयो व्दारा कीये गये पुर्णमुल्यांकनोसे शहरकी जनता वाकीफ है.निजी कंपनीया अकुशल युवकोको मुल्यमापन के कामोपर लगाकर बेहीसाब मुल्यांकन करते है.ऐसा हमारा पुर्व अनुभव है.अगर नगर प्रशासनने हमारे निवेदन की सुध नही ली और अपनी मनमानी जारी रही तो नगरवासीयोके हीतमे आंदोलनात्मक कदम उठाये जानेकी बात पुर्व नगरसेवक सुनील चाफेकर ने कही*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …