*संकटो से जुझ रहे आम आदमी की तकलीफे बढेगी – मनोज बसवार सचिव व्यापारी संघ सावनेर*

*संकटो से जुझ रहे आम आदमी की तकलीफे बढेगी – मनोज बसवार सचिव व्यापारी संघ सावनेर*

सावनेर – सावनेर नगर पालीका प्रशासन व्दारा आगामी 2023-24 से 2026-27 तक के चार वर्ष हेतु शहरकी संपत्तीयोका पुर्णमुल्यांकन करणेका ठेका आनफाननमे नागपुर की आर.एस .कंपनी को ठेका तथा वर्कआर्डर भी प्रदान कीया गया.मुल्यमापन प्रक्रियामे हो रही जल्दबाजी,मुल्यमापन के प्रती संपत्ती दर,आदीके साथ ही नगरवासीयोकी आर्थीक स्थीती,कोरोना कालखंड,अतीवु्ष्टी आदीका विचार होणा चाहीये.नगर प्रशासन व्दारा तय कीये गये प्रती संपत्ती मुल्यांकन का दर 6 सौ रुपये आका गया है.जीसमे शहरकी करिब 12 हजार संपत्ती के पुर्णमुल्यांकन हेतू करीब 75 राख रुपये खर्च आना अपेक्षित है जो जनता तथा समाजसेवीयोके समजसे परे है.


*नगर प्रशासन आर.एस.कंपनी नागपुर को दीये गये पुर्णमुल्यांकन कार्यको शिध्रतासे रोककर नगरवासीयोके साथ न्याय करे.अन्यथा नगरवासीयोके हीतमे सामाजिक संघटनोको एकजुट होकर कडे कदम उनाने हेतु विवश होना पडेगा.*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …