*सफल हुआँ रास्तेपर लग रही दुकानोका अनोखा विरोध*
*नगर प्रशासनके लचर कार्यप्रणाली से व्यापारी भाईयोमे त्रीव्र असंतोष के चलते गडकरी चौकसे बाजार चौक तक रास्तेपर लगनेवाली सागभाजी तथा फलोकी दुकाने हटाई*
सावनेरः शहरका मुख्य बाजार कहे जानेवाले गडकरी चौक से बाजार चौक तक रास्तेके बिचोबीच रोजाना तथा साप्ताहिक बाजार लगनेसे नगरवासीयो सहीत आम नागरिकोको काफी कठणाईयोका सामना करणा पड रहा है.जीससे आज उनके सब्रका बांध टुट गया और वे रास्तेपर उतरकर शिध्र बाजार हटाने की मांग करणे लगे जीससे काफी समय तक यातायात प्रभावित हुँआँ*
*दि.13 जनवरी को साप्ताहिक बाजार होणेसे रास्तोके बीच लगी दुकानोके कारण कोईभी चारपहीया क्या दुपहीया वाहन नीकलना मुश्कील होजाता है.जीससे उक्त रास्तेसे आवागमन ही बंद हो जाता है.ऐसेमे स्कुल बससे आनेवाले छोटे छोटे छात्रोको गडकरी चौकमे उतरकर अपने घरोको जाना होता है.आज भी ऐसीही घटनाने आगमे घी का काम कीया जहा पालक वर्गोने अपने छोटे छोटे बच्चोको पीठपर स्कुलका भारी भरकम बँग लादे गीरते पडते अपने घरोको पहुँचता देख पालक वर्ग आगबबुला होगये और रास्तेपर उतकर अभीके अभी उक्त बाजार हटाये जानेकी मांग करणे लगे.स्थीतीको बीगड़ते देख सावनेर यातायात पोलीसके आला अधिकारी,पोलीस अधिकारी आदीने संतप्त पालको को समझाने की कोशीशे की कींतू संतप्त पालकवर्ग कुछ सुनने को तयार नही थे.तथा मुख्याधिकारी नगर परिषद व प्रशासकीय अधिकारी,थानेदार आदीको घटनास्थलपर बुलाकर वस्तुस्थिती को देखने की मांगपर अडे रहे.*
*ऐसेमे थानेदार मारुती मुळुक,एपीआय निशांत फुलेकर,यातायात पोलीस योगेश झोडापे,नगर परिषद सावनेर के अधिक्षक दिनेश बुधे,प्रदीप गवई,मधुकर लोई आदीने घटनास्थल पहुचकर संतप्त पालक तथा व्यापारी भाईयोसे बात कर नगर पालीकाके प्रशासकीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे तथा प्रभारी मुख्याधिकारी चिखलरांदे से बात कर अगले 15 दीनोमे इस जनसमस्याका हल नीकालनेका मौखीक आश्वासन देने तथा बाजार चिठ्ठीके ठेकेदार को कलसे ही इस रास्तेपर सागभाजीकी तथा फलोकी दुकाने नही लगने देनेकी सुचनाये देकर मामलेको शांत कीया.वही संतप्त पालक वर्गने जबतक रास्तेपर लगनेवाली दुकाने अन्यत्र स्थलांतरित नही होती तब तक रोजाना ऐसेही आंदोलन करनेकी बात पर अडे रहे.*
*दलबलके साथ हटाये गये सागभाजी तथा फलोकी दुकाने*
*दि.13 जनवरीके तथा आज के हालात व पालकवर्ग तथा व्यापारी भाईयोका रोष देख थानेदार मारुती मुळक तथा नगरपरिषदके अधिक्षक दिनेश बुधे के नेतृत्वमे पोलीस तथा नगर प्रशासन के आला अफसरोका दल दी.14 जनवरी को सुबह करिब 11-00 बजे गडकरी चौक पहुचकर मुख्य रास्तेपर लगनेवाली दुकाने हटाकर रास्तेको अतिक्रमण मुक्त कराया.*
*रास्तेसे अतिक्रमण हटते ही पालकवर्ग तथा व्यापारी भाईयोने थानेदार मारुती मुळक तथा नगर प्रशासन के दिनेश बुधे,प्रदिप गवई,पंकज छेनेया,धिरज देशमुख आदीका आभार मानते हुये कहा की रास्ता रोजाना इसी प्रकार खाली रहे तकी कीसीकोभी परेशानीका सामना ना करना पडे.वही थानेदार मारुती मुळक तथा नगर प्रशासन द्वारा संयुक्त रुपसे एक दस्ता बनाकर नीयमीत कारवाई तथा दंडात्मक कारवाई का आश्वासन दीया तथा रास्तेपर दुकान लगानेवाले दुकानदारोको पुराना सब्जी बजार तथा अन्य स्थानोपर स्थलांतरित करणेका शिध्रतासे प्रयास कीये जानेकी बात कही*