*कन्हान नदीके रामडोंगरी रेती घाट में प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई* *घटनास्थलसे भाग जंगलोमे छिपाये दर्जनो ट्रक बरामद*

*कन्हान नदीके रामडोंगरी रेती घाट में प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई*


*घटनास्थलसे भाग जंगलोमे छिपाये दर्जनो ट्रक बरामद*

सावनेर ः तहसील अंतर्गत बहनेवाली कन्हान नदीके घाटोसे अवैध रुपसे रेत उत्खनन के लिए कुख्यात तहसील के रामडोंगरी रेती घाट में मंगलवार की सुबह राजस्व,पुलिस व वन विभाग व्दारा संयुक्त कार्रवाई की गई।*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार खापा के कुछ रेत व्यवसाय से जुड़े युवकों व्दारा संगठित होकर अवैध रूप से चलाए जा रहे रामडोंगरी रेती घाट से रोजाना बड़े पैमाने में रेती का अवैध उत्खनन व परिवहन किए जाने की जानकारी सावनेर के तहसीलदार प्रताप वाघमारे को मिली। जिसके आधार पर उन्होने सावनेर-केलवद पुलिस व वनपरिक्षेत्र कार्यालय खापा के अधिकारियों की सहायता से मंगलवार की सुबह इस घाट पर दबिश दी।*


*उक्त रामडोंगरी घाट मुख्य मार्ग से करीब 3 किमी दूर होने से अधिकारियों के आने की भनक रेत माफियाओं को लग गई थी जिससे वाहनों को घटनास्थल से भगाने का प्रयास किया गया। लेकिन अधिकारियों ने सक्रियता दिखाते हुए एक ट्रक को मार्ग पर रोक कर उससे बाकी वाहनों को भागने से रोका। जानकारी के अनुसार कार्रवाई के डर से वाहन चालक व अन्य लोग वाहनों को लाॅक कर जंगल में भाग गए। इस कार्रवाई में करीब 1 दर्जन वाहनों को पककडा गया एैसी चर्चा यहां हैं।*


*जानकारी के अनुसार इन वाहनों में रेत भरने के लिए उपयोग में लाई जा रही पोकलेन मशिन खापा के एक राजनीतिक पक्ष के नेता की थी। कार्रवाई की भनक लगते ही उसने अपनी मशिने मैग्निज खान के मार्ग से बाहर निकाल ली जिससे वह कार्रवाई से बच गया। कुछ ट्रकों को जंगल में छिपाए जाने की जानकारी तहसीलदार प्रताप वाघमारे को मिलने से दिन भर रामडोंगरी के जंगल व वन विभाग की नर्सरी में जांच अभियान चलाया गया जिसमे भी कुछ ट्रक बरामद हुए।*
*जिला प्रशासन के आदेश पर जगह-जगह बनाई गई जांच चैकियों के होते हुए भी खापा क्षेत्र से इतने बड़े पैमाने में रेत का अवैध परिवहन किए जाना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल निर्माण करता हैं। रोजाना खापा पुलिस थाने के सामने से इन वाहनों व्दारा रेत का अवैध परिवहन चलता था इसके बावजूद भी कभी पुलिस व्दारा कार्रवाई नही किये जाना भी चर्चा का विषय हैं।इस ओर भी जीला प्रशासनने विषेश लक्ष देकरखापा पोलीस की चुप्पी तथा नजरअंदाजीके पीछेका राज खोजनेकी आवश्यकता है*


*विदीत हो की 2 दिन पूर्व खापा क्षेत्र के शिवधाम रेती घाट पर राजस्व विभाग व्दारा कार्रवाई कर 27 लोगों पर खापा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। साथ ही सावनेर के युवाओं व्दारा कई दिनों से करजघाट रेती घाट में चलाए जा रहे रेत के अवैध उत्खनन पर भी कार्रवाई की गई। लगातार जारी इन कार्रवाइयों से एक ओर जहां रेत तस्करों में भय व्याप्त हैं वही कुछ रेत माफिया भूमिगत होने की भी चर्चा क्षेत्र में हैं।*
*देर रात तक कार्रवाई जारी होने से खबर लिखे जाने तक प्रशासन व्दारा कार्रवाई की विस्तृत जानकारी साझा नही की गई।*

*मा.जिल्हाधिकारी नागपुर,डॉ.विपीन इटनकर,उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे के मार्गदर्शन तथा सावनेर तहसीलदार प्रताप वाघमारे के नेतृत्वमे नायब तहसीलदार संदीप डाबेराव,मंडल अधिकारी राजेश वखारे,लिपिक अमोल देशमुख,खापा वनपरिक्षेत्र अधिकारी कर्मचारी,सावनेर तथा केलवद पोलीस स्टेशन के अधिकारी कर्मचारीने उक्त कारवाई मे भाग लीया.कन्हान नदीके रेती घाटोपर राजस्व विभाग सावनेर की नीयमीत कारवाई के बाद भी रेती चोर अपने चोरीकी हरकतोसे बाज नही आरहे.वही ऐसेही नियमित कारवाई कर रेती चोरोपर नकेल कसनेकी बात सावनेर तहसीलदार प्रताप वाघमारे ने कही*

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …