*धरे गये 27 रेती चोर* *कन्हान नदीके रेती घाटोसे बडे पैमाने पर हो रही रेती चोरी* *34 लाख 3 हजार 4 सौ रुपये मुल्यकी 1309 ब्रास रेती जप्त*

*धरे गये 27 रेती चोर*

*कन्हान नदीके रेती घाटोसे बडे पैमाने पर हो रही रेती चोरी*

*34 लाख 3 हजार 4 सौ रुपये मुल्यकी 1309 ब्रास रेती जप्त*

सावनेरः सावनेर तहसील के खापा थाना अंतर्गत बहनेवाली कन्हान नदीसे अवैध रुपसे रेती चोरी कोई नयी बात नही.रोजाना हजारो ब्रास रेती चोरी कर रेती चोर लाखो करोडोकी माया बटोर रहे है.वही जिलाधिकारी सहीत सभी राजस्व अधिकारी छुटमुट कारवाई कर अपनी पीठ थपथपाने मे लगे है.

*ज्ञात हो की कन्हान नदीके सभी रेती घाटोसे रेत उत्खनन की मंजूरी नही मीलनेसे सभी घाट बंद पडे है.ऐसेमे रेती चोरोकी निकल पडी तथा शाम ढलतेही अवैधरुपसे रेती चोरीका खेल खुलेआम शुरु हो जाता है.और एक रातमे ही शेकडो ट्रक ट्रँक्टरोसे लाखो रुपये कीमतकी हजारो ब्रास रेती चुरानेका कार्य बेखौफ शुरु हो जाता है.इस चोरीके खेलमे बाकायदा जेसीबी तथा पोकलेन मशीनोका भारी पैमानेपर उपयोग कीया जाता है.साथ ही सावनेर तहसील कार्यालयसे कन्हान नदीके घाटोतक बाकायदा फील्डींग लगायी जाती है ताकी तहसील कार्यालय से उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार तथा अन्य राजस्व अधिकारीयोकी गतीविधीयोपर नजर रखी जा सके*

*ऐसाही एक सामुहिक रेती चोरी का मामला कन्हान नदीके बंद पडे शीव घाटकी जाँच करणे पहुचे मंडल अधिकारी कल्लु हसन कनौजे के शिव घाट पहुचतेही उजागर हुआँ जहा रेती चोरी करते हुँये एकसाथ 27 रेती चोरोको रेती चुराते हुये पाये गये.तथा उनसे 1309 ब्रास रेती कुल कीमत 34 लाख 3 हजार चारसौ रुपये का मुद्देमाल जप्त कर आरोपी की पहचान 1) अखील लाड,2)अर्जुन जांगडे,3) अर्जुन निळे, 4) आशीष नीळे,5) इशांत बागडे,6) कु्णाल येणुरकर,7) पींटू सुरकार,8) बाल्या सुरकार, 9)योगेश चरडे, 11) शुभम हिंगे,12) गणेश जांगडे,13) मोनीश तीभोले,14) गोपाल उईके, 15) दादु खुबाळकर,16) अभी पराते,17) गणेश प्रजापती,18) राकेश रोकडे,19) उमेश निमजे,20) संदीप गीरपुंजै,21) असलम शाह,22) अक्षय लखपती,23) स्वप्नील सुरजुसे,24) पंकज पैठणकर,25) अविनाश कोल्हे,26) आदित्य घटे,27) रमेश बोन्द्रे आदीके खीलाफ तहसील प्रताप वाघमारे के मार्गदर्शनमे मंडल अधिकारी कल्लु हसन कनौजे की शिकायत पर धारा 379,34 नुसार खापा थानेमे मामला दर्ज कर आगे की जाच हवालदार बोरकर मामले की जाँच कर रहे है.अंतीम समाचार लीखे जानेतक सभी आरोपी फरार बताये जा रहे है*

*सुत्रोकी मानेतो कन्हान नदीके रायवाडी घाट सहीत अन्य घाटोपर भी पोकलेन तथा जेसीबी मशीन व्दारा अवैधरुपसे रेतीका उत्खनन तथा चोरी जोरोपर जारी है.*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …