*बजरंग दलके सतर्कता से गौवंश को मीला जीवनदान*
सावनेर ः सावनेर पोलीस स्टेइ अंतर्गत से अवैधरुपसे गौंवश का परिवहन होकर उन्हे बुचड़खाने लेजाये जानेकी जानकारी लगते ही बजरंग दलके कार्यकर्ता सक्रिय रुपसे नजरे बनाये रखे हुये थे.
*ऐसेमे एम एच 40 सी क्यू 6790 क्र. के छोटा हाथी मीनीडोर मे चार भैसके बच्चे तथा दो गायके बछडे लदे पाये गये उक्त वाहनको रोककर पुछताछ करणेपर वाहन चालक से प्राप्त जानकारी संदेहास्पद होनेसे इसकी खबर तुरंत सावनेर पोलीस की दी.सावनेर पोलीसको जानकारी मीलते ही एएसआय राजु कडू,हवालदार राजु हावरे,सीपाही किशोर राठोड,कपुल तभाने आदी शिध्रतासे घटनास्थल पहुचकर अवैधरुपसे गौवंशोका परिवहन करणेवाली मीनीडोर को सावनेर थाने लाकर आरोपी जावेद नसीर खान 33 पीली नदी नागपुर,तथा जमील अहमद 56 फुटाना ओली कामठी नीवासी को हीरासतमे लेकर धारा 11 (1 ड) पशु निर्दयता अधिनियम 1960 सहकलम 179,192 मोटर वाहन कायदा 5 (1),(2) महाराष्ट्रप्राणी सह अधिनियम 1995 तहत मामला दर्ज कर प्रभारी थानेदार हिरेंन्द्र यादवके मार्गदर्शनमे आगेकी कारवाई की जारही है*
*बजरंग दलके हिमांशू बटोले,वाघोडा ग्रामपंचायतके सदस्य राकेश सुर्यवंशी,युवा समाजसेवी लारा खोरगडे,रामरतन गौतम,नल वरठी,धीरज प्रसाद,शुभम कडसाईत आदी की सतर्कतासे 6 गौवंश बुचड़खाने कत्तल को जानेसे उनके प्राण बचे.अंतिम समाचार लीखे जानेतक गौवंशोको गौशाला रवाना करणेकी प्रक्रिया जारी थी*