*युवती तीसरे मालेसे गीरी*
*हादसा या हत्या पोलीस जाँचमे जुटी*
सावनेरः सावनेर थाना अंतर्गत छिंदवाडा रोड जनता लाँनके पीछे स्थीत जटाशंकर लेआऊट मे तीसरे मंजीलसे गीरनेसे नव विवाहिता की मौत होनेसे खलबली मच गयी*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार हितज्योती फाऊंडेशन के संस्थापक हितेश बंन्सोड को मोबाईल पर सुचना प्राप्त हुँयी की जटाशंकर लेआऊटमे एक महिला तीसरी मंजीलसे गीरी उक्त सुचना प्राप्त होतेही यह सुचना सावनेर थानेदार मारुती मुळुक को देकर पोलीस तथा हितज्योती के संस्थापक घटनास्थल पहुचे वहा महिला खुनसे लतपथ पडी दीखाई देनेपथ थानेदार मारुती मुळुक ने हितज्योती फाऊंडेशन की एँम्बुलेंससे युवतीको ग्रामीण स्वास्थ केद्र रवाना कीया.जहा डॉक्टरोने उसकी जाच कर उसे मु्त घोषित कर शव विच्छेदन हेतू नागपुर रवाना कीया*
*विश्वस्त सुत्रोकी माने तो स्वामी नारायण मंदीर वाठोडा निवासी मु्तक सुषमा इंगळे की दुसरी शादी करिब 15 दीन पहले थ्री.डी.मल्टी स्कँन जैस्वाल बिल्डिंग सावनेर मे कार्यरत नरेश इंगळे से हुयी थी.तभीसे वे इस घरमे कीरायेसे रह रहे थे.तथा आज दोपहर करिब 1-00 बजे के दरम्यान यह हादसा हुआँ.*
*पहली नजरमे हादसा दिखाई पडनेवाली उक्त घटना की जाँचमे कुछ ऐसेभी तत्थ उजागर हो रहे है जो इस घटनाको हादसा मानने को तयार नही*
*तीसरे मंजीलसे गीरनेवाली महिला के हाथोपर खरोच तथा पेटपर मारके निशान ,मु्तक के कमरेमे पडे खुन के धब्बे,नुकीले काचके ग्लासपर खुनके निशान आदी हादसेको हत्याकी शक्लमे तब्दील करने को उतारु है.यह बात आगे पोलीसकी जाँचमे उजागर होगी ही.इस वास्ते सावनेर पोलीसने मु्तक की लाश को एक्सपर्टोकी देखरेखमे शवविच्छेदन हेतू नागपुर रवाना कर उपविभागीय पोलीस अधिकारी अजय चांदखेडे के मार्गदर्शनमे थानेदार मारुती मुळुक मामलेकी बारिकीसे जाँच कर रहे है*