*ब्रेकींग न्यूज़*
*एक रात मे चोरोने फोडी करीब 9 दुकाने*
*व्यापारी में पुलिस प्रशासन के कार्यप्रणाली तथा रात्रि गश्त आदि पर रोष*
सावनेर – दि.21 फरवरी 2023 की रात सावनेर शहरमे अज्ञात चोरोने बाजार चौकमे 5 छिंदवाडा रोड पर 1 तथा बोरुजवाडा मे तीन दुकानोमे चोरीकी कीये जानेकी घटना आज सुबह उजागर हुँये.*
*घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थानेदार मारुती मुळुक अपने दलबलके साथ घटनास्थलोका मुआवना कर जाँच मे जुटे.
*बाजार चौक स्थीत माडेकर के किराणा दुकान के सीसीटीव्ही कँमेरे चोरोकी तस्वीरे कैद हुयी है जीसके आधार पर पहचान तथा डाँग स्काँट घटनास्थलोपथ पहुचकर जाँचमे जुटे है.*
*सावनेर थाना अंतर्गत एक रात मे एकसाथ इतनी चोरीके मामलोकी यह पहली घटना है जीसने पोलीस की रात्री गस्त तथा सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर उनके माथे पर बल ला दीये है.*
*कीस दुकानसे कीतने रुपये तथा मालकी चोरी हुयी इनके आकडे अभीतक प्राप्त नही हुये*