*रंगेहात पकडा गया रिश्वतखोर*
*एंन्टी करप्शन विभाग की कारवाई*
*15 दिनो मे नगर परिषद सावनेर मे दुसरी कारवाई*
सावनेरः एँन्टी करप्शन विभाग द्वार सावनेर नगर पालीकाके प्रधानमंत्री आवास योजना के अभीयंता नितीन मदनकर नागपुर को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुये रंगेहाथ पकडे जानेसे हडकंप मच ने के साथ ही नगर परिषद कार्यालयमे दहशत का वातावरण निर्माण है*
*प्राप्त जानकारीके अनुसार प्रधानमंत्री घरकुल योजना मंजूर कराने हेतू छिंदवाडा रोड सावनेर निवासी फिर्यादि को अभीयंता नितीन मदनकर ने चालीस हजार रुपयेकी रिश्वत की मांग की.जीसके चलते पहली कीस्त दस हजार रुपये देकर मामला सेट कीया गया.तथा बकाया तीस हजार रुपये आज दि.23 मार्च 2023 को देना तय हुँआ*
*जीसकी खबर फिर्यादि ने एँन्टी करप्शन विभाग नागपुर को सुचना कर जानकारी दी जीसके तहत पैसे देने हेतू फिर्यादि को छिंदवाडा रोड स्थीत शिवाजी चौक बुलाया जहा अभियंता नितीन मदनकर ने अपने साथी विकास राऊत रेल्वे स्टेशन सावनेर नीवासी द्वारा तीस हजार रुपयेकी रिश्वत लेते हुये रंगेहाथ गिरप्तार कीया*
*बतादे की अभी कुछही दीन पहले भी नगर परिषदमे ऐसेही कारवाई होकर सावनेर नगर परिषद की कीरकीरी हुयी थी.जीससे सबक लेनेके बजाय प्रधानमंत्री आवस योजना के अभियंता घरकुल योजनाके लाभार्थीयोसे रिश्वत की मांग करते रहे.जीसका अंजाम उन्हे आज भुगतना पडा.पीछले पंधरा दीनोमे घटीत दुसरी घटनासे एक ओर नगर परिषद कार्यालयमे अगला विकेट कीसका की चर्चाओका बाजार गर्म है.वही प्रधानमंत्री आवासीय योजनाका भ्रष्ट अभियंता रिश्वत लेते पकडा जानेसे नागरिकोमे हर्षका वातावरण है*
*एँन्टी करप्शन विभागके कर्मचारीने पत्रकारोसे कीया अभद्र भाषाका प्रयोग*
*प्रधानमंत्री आवासीय योजनाके अभियंता को रंगेहाथ पकडकर आगेकी जाँच हेतू नगर परिषद कार्यालय सावनेर लाये.तथा करिब घंटाभर की कारवाई के बाद रिश्वतखोर अभियंता को सावनेर थाने लेजाने हेतू बाहर लातेही उक्त घटनाकी जानकारी संकलन हेतू उपस्थित पत्रकार तथा सोशल मीडीयाके प्रतिनिधीयोको छायाचित्र तथा व्हिडीओ बनाते देख एँन्टी करप्शन के एक महिला अधिकारीने अभद्र भाषाका प्रयोग करणेसे पत्रकार तथा अधिकारीयोमे बहस होकर माहोल गर्म होने लगा.जीसे वरिष्ठ पत्रकार तथा एँन्टी करप्शन विभागके अधिकारीयोने मध्यस्थता कर उक्त अधिकारीके क्षमा मांगनेपर मामला शांत हुआँ*