*न्यु राँयल लाँज संचालक पर कारवाई* *पत्रकारिता व समाजसेवा की आड़मे चलता था अनैतिक कु्त्य*

*न्यु राँयल लाँज संचालक पर कारवाई*


*पत्रकारिता व समाजसेवा की आड़मे चलता था अनैतिक कु्त्य*

सावनेरः सावनेर थाना अंतर्गत यश बारके पीछे स्थीत घरमे चल रहे न्यु राँयल लाँज संचालक पर अनैतिक मानवी वाहतूक कक्ष नागपुर व्दारा कारवाई होनेसे हडकंप मच गया*
*सावनेर शहरमे पीछले कुछ वर्षोसे कुकुरमुत्तेकी तरह उग आये लाँजोकी आडमे अवैधरुपसे देहव्यवसाय होनेकी खबरे आम है कींतू दे ले के सब चलता है की तर्जपर यह अवैध व्यवसाय पुरी तरहसे शबाब है.जीसके चलते गलीकुचे,खेत खलीयानोमे लाँजका व्यवसाय धडल्लेसे जारी है जीसमे नागपुर के रेड लाईट बंद होनेसे ग्रामीण क्षेत्रोमे लाँजके आडमे लडकीयाँ परोसो जानेका गोरखधंदा और फलने फुलने लगा*
*न्यु राँयल लाँजमे चल रहे देहव्यवसायकी जानकारी अनैतिक मानवी वाहतूक कक्ष नागपुर ग्रामीण को लगते ही.उप अधिक्षक राहुल झालटे को इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारीयोको देकर महिला पोलीस हवालदार ज्योती वानखेडे को कारवाईके आदेश देकर पत्रकार अरुण मदनमोहन रुषीयाके न्यु राँयल लाँजपर रेड कर उसे इस घीनौना व्यवसाय करते हुये रंगे हाथ धर दबोचा*


*तय मुताबीक उक्त रेड के लीये एक बोगस ग्राहक को भेज कारवाईकी शुरुवात की जीसके तहत ग्राहक को पाच पाच सौ के दो नोट देकर भेजा गया.ग्राहकने अंदरसे इशारा करते ही कारवाईके लीये दबीश दिये बैठे अनैतिक मानवी वाहतूक प्रतिबंधक विभाग नागपुर के महिला उप निरिक्षक मिरा मटाले,अधिकारी ज्योती वानखेडे,स्वाती लोखंडे,सीपाई प्रफुल भातुलकर तथा आर्थिक गुन्हा शाखा नागपुरके आसीफ सैय्यद तथा पंचोको लेकर न्यु राँयल लाँज की तलाव लेनेपर लाँजके कमरा नं.2 का बंद दरवाजा खटखटानेपर ग्राहकने दरवाजा खोला तो कमरे जुनी बुधवारी काटोल की 30 वर्षीय युवती अर्धनग्न अवस्थामे पाई गयी.जीसे पुछताछ करणे पर उसने बताया की उसकी जयश्री नामक सहेली ने बताया की न्यु राँयल लाँजमे महिलाओके लीये जाब उपलब्ध है.जीसके चलते वो यहा आकर इस देहव्यवसाय मे लीप्त हुयी.जहा उसे प्रती ग्राहक 5 सौ रुपये लाँजसे प्राप्त होने की बात अपने बयानमे कही.तथा पीछले एक वर्षसे इस न्यु राँयल लाँजमे चल रहे देहव्यवसायसे जुडी होनेकी पुष्टी की*


*दि.31 मार्च की दोपहर 1-00 बजे के दरम्यान अनैतिक मानवी वाहतूक प्रतिबंधक कक्ष नागपुर ग्रामीण की ज्योती दिपक वानखेडे अपने दलबलके साथ कारवाई करणे न्यु राँयल लाँज पहुची जहाँ न्यु राँयल लाँजमे अनैतिक कु्त्यो हेतू महिला उपलब्धता करानेके पुख्ता सबुत मीलते ही न्यु राँयल के मालक अरुण मदनमोहन रुषीया 61 सावनेर व मँनेजर वासु अंसारी वाघोडा को गिरप्तार कर उनके खीलाफ अपराध क्र.248/23 धारा 3, 4, 5, अनैतिक व्यापार प्रतिबंधक अधिनियम 1956 सहकलम 34 भारतीय दंड संहिता नुसार मामला दर्जकर आगेकी कारवाई की जारही है*

*न्यु राँयल लाँज पर दोपहर 1-00 बजे से चली कारवाई शुरुवाती दौरमे करिब पहले दो घंटे लाँजमे कर आरोपीयोको सावनेर थाने लाया गया*
*सुत्रोकी माने तो अनेक सामाजिक संघटना,पत्रकार संघके पुर्व अध्यक्ष तथा साप्ताहिक के पत्रकार होनेके आडमे अधिकारी कर्मचारीतोपर धौंस जमाकर पत्रकार अरुण रुषीया अपने इस घिनौने व्यापारको अंजाम देकर रोजाना हजारोकी माया जमा करणेकी बात आगे आरही है.*


*लाँजका मालक अरुण रुषीया व मँनेजर वासु अंसारी दोनो पोलीसके हिरासत मे है तथा पोलीस कारवाई जारी होने इस घिनौने व्यवसायमे और कीतने लोग लीप्त है,रोजाना यहा कहा कहासे लडकीयाँ बुलाकर परोसी जाती है,न्यु राँयल लाँ संचालक लाँज चलने हेतू दीये गयी सभी नियमोका पालन करता है या नाही. जीस घरमे यह लाँज चल रहा है उसकी भी इस व्यवसायमे सहभागीता तो नही.आदी की जाँच कर लाँजकी आडमे धडल्लेसे चल रहे देहव्यवसाय पर प्रतिबंध लगानेमे अनैतिक मानवी वाहतूक विभाग,स्थानिक पोलीस प्रशासन कीतनी सफल होती है इस ओर शहरवासीयोका ध्यान लगा हुआँ है*

*इससे पहले भी हुयी है कारवाई*

*न्यु राँयल लाँज संचालक अरुण रुषीया तथा मँनेजर वासु अंसारी के खीलाफ सावनेर थानेमे करिब तीन माह पहले दि. 29 दिसंबर 2022 की शाम करिब 7-00 बजे लाँजमे पहचान छुपाकर जीस्मफीरोशी हेतू कमरे उपलब्ध करानेका दोषी पाते हुये मामला दर्ज है.जो अब न्यायप्रविष्ट है.तीन माह बाद उसी लाँजमे दि.31 मार्च 2023 की कारवाई के दौरान देहव्यवसाय कराये जानेके पुख्ता सबुतोके साथ हुयी कारवाई से सीध्द हो चला है की शहरके लाँजोमे लाँज व्यवसाय की आड़मे खुलेआम देहव्यवसाय चल रहा है.स्थानिक पोलीस तथा अनैतिक मानवी वाहतूक विभागसे शहरवासीयोकी माँग है की वे शहरमे बेखौफ फलफुल रहे इस लाँज संस्कृती पर नकेल कसकर शहरके युवक युवतीयोके भविष्यको गर्तमे जानेसे बचाये*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …