*क्रिकेट सट्टा,ड्रग्स,एमडी, जर्दा और अवैध देहव्यवसायके खीलाफ भाजपाने खोला मोर्चा* *पोलीस अधिक्षक विशाल आनंद तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निवेदन*

*क्रिकेट सट्टा,ड्रग्स,एमडी, जर्दा और अवैध देहव्यवसायके खीलाफ भाजपाने खोला मोर्चा*

*पोलीस अधिक्षक विशाल आनंद तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निवेदन*

सावनेरः पौराणिक,साहित्यिक संस्कृती से लबरेज सावनेर शहर तथा तालुका अब क्रीकेट सट्टाबाजी, गांजा,चरस, एमडी पावडर,जर्दा आदी नशेके गर्तके रुपमे तो वही शहरके लाँज व्यवसायके आडमे बेखौफ फलते फुलते देहव्यवसायके रुपमे कुप्रसिद्ध होता जारहा है.*
*सुत्रोकी माने तो क्रीकेट सट्टा तथा नशेके इस कारोबारकी जडे इतनी मजबूत होती दिखाई पड रही है की स्थानीय पोलीस भी इसे रोक पाने मे असफल होती नजर आरही है.जीसका असर सावनेर शहरकी आबोहवा पर दीखाई पडने लगा है.जीसकी गहराईसे छानबीन की जाय तो अभी हालमे संपन्न आयपीएल के चलते दर्जनो युवाओकी आकस्मिक आत्महत्याके मामले उजागर हो सकते है.*


*सहजतासे उपलब्ध होते नशीले पदार्थ और युवतीया युवाओको अपनी ओर आकर्षित करणेमे कोई कसर नही छोड रहे.*
*शहरके रिहायशी इलाकोसे लेकर तो खेत खलीहानोमे धडल्लेसे चलते दर्जनो लाँज इस बातका जीता जागता उदाहरण है की इस लाँज व्यवसायके पीछे कुछतो घु्णीत कु्त्य अवश्य पनप रहे है.सुत्रोसे प्राप्त जानकारीके अनुसार शहरके लाँजमे बाकायदा देहव्यवसायमे लिप्त दर्जनो युवतीया भी उपलब्ध कराई जाती है. तथा पसंद के अनुसार उनके दाम भी लीये जाते है.यह एक घीनौना सच है की इस व्यवसायमे खुदको समाजसेवी बतानेवाले कद्दावर सफेदपोशभी शामील है.जीससे शहरमे जिस्मफीरोशीका यह व्यवसाय बेखौफ फल फुल रहा है.*


*शहरमे तेजीसे पनप रहे इस अवैध देहव्यवसाय तथा नशेके कारोबार के खीलाफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अशोक धोटे, ना.जी.उपाध्यक्ष नितीन राठी, जीला कोषाध्यक्ष संजय टेकाडे, भाजपा ओबीसी मोर्चा जीलाध्याक्ष अँड् प्रकाश टेकाडे, सावनेर तालुका महामंत्री तुषार उमाटे, तालुका ओबीसी अध्यक्ष सोनु नवधिंगे, विनोद बागडे,नरेंद्र ठाकूर, दिनेश मांडवकर, चेतन केर्डे आदी कार्यकर्ताने मोर्चा खोलते हुये धडल्लेसे जारी इन अवैध व्यवसायोपर नकेल कसने हेतू पोलीस अधिक्षक विशाल आनंद तथा राज्यके उपमुख्यमंत्री व गु्हमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लीखीत ज्ञापन सोपकर इसे शिध्रतासे बंद करानेकी मांग की है*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …