*बदला नही बदलाव और विकास को प्राथमिकता* – डॉ. आशीष देशमुख
*आभार सभा मे नतमस्तक होकर माना आभार*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेरः सावनेर भारतीय जनता पार्टी सावनेर तहसील तथा शहर पदाधिकारी व्दारा आयोजित मतदाता आभार व्यक्त करणे हेतू नेहरू मार्केट बस स्थानक पर आयोजित भव्य आभार सभा मे सावनेर कलमेश्वर विधानसभा क्षेत्रके नवनिर्वाचित विधायक डॉ आशिषबाबू देशमुख भव्य स्वागत कीया गया.इस अवसरपर अपने संबोधन मे सावनेर वासीयो व्दारा दिये गये आशिर्वाद का मै आशिषबाबू आपका सदैव ऋणी रहुंगा. आजसे बदले का नही बदलाव के पर्वकी शुरुवात है. जीसमे सीर्फ और सीर्फ विकास की बात होगी, बदला, रुकावट, बल, दमन, भिडतंत्र, अवैध कारोबार, गलत लोगोको संरक्षण, आम लोगोको परेशान करणे के पर्वका खात्मा कर आनेवाले समयमे एक अच्छे समाज, अच्छे विचार तथा अच्छे विकास की सोचके साथ आपने जो इस आशिष को अपना आशिष देकर विधायक बनाया है.
मै आपको वचन देता हु की सावनेर शहर का पीछले तीस वर्षोसे रुका विकास आनेवाले पाच वर्षोमे देशके पंतप्रधान नरेन्द्र मोदीजी, गु्हमंत्री अमितभाई शाह, विकास पुरुष नितीनजी गडकरी तथा राज्यके मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सहयोगसे पुरा करणे हेतु दिन रात एक कर सावनेर कलमेश्वर विधानसभा क्षेत्रको एक माँडल के रुपमे प्रस्तुत करणे का मानस है.मै पुर्व विधायक तथा मंत्रीकी तरह हवामे बाते नही करता सावनेरमे 100 बिस्तरवाला शासकीय अस्पताल के निर्माण पर काम मैने शुरु कर दीया है.ऐसा कह पुर्व विधायक केदार पर चुटकी ली. साथ साथ रोजगार के नये नये अवसर उपलब्ध कराणा, पौराणिक महत्त्व प्राप्त सारस्वतपुर जो आज सावनेर शहर तथा राम गणेश गडकरी की कर्मभूमीके नामसे जाना जाता है उस पुर्व गौरव को पुनः प्राप्त कराकर नागपुर जीला तथा महाराष्ट्र ही नही तो देशमे सावनेर शहर की अलग पहचान बने ऐसे दु्ढ निश्चय के साथ ही यह मेरे पीता पुर्व मंत्री रणजितबाबू देशमुख का याने मेरा पैतु्क कार्यक्षेत्र है. जो विकासकार्य तथा सेवा मेरे पीता व्दारा की गयी उसे आगे बढानेका अवसर आपने मुझपर विश्वास कर दीया है. उसमे कीसीभी प्रकारकी कोताही बरती नही जायेंगी ऐसा आश्वासन इस अवसरपर डॉ आशीषबाबू देशमुख ने आभार सभाको संबोधीत करते हुये दीया*
*इस अवसरपर श्रीमती. देशमुख ने कहा, “क्या पिछले 30 वर्षों की दमननीती इन पांच वर्षों में खत्म हो जाएगी?” मै यह बात पुरे विश्वास से इसलीये कह रही हुँ की आपके विधायक आशीष बाबू चुनाव के बाद से सुबह 6-00 बजे घरसे निकलते है और रात 2 बजे घर आ रहे हैं। जीससे सावनेर विधानसभा के विकासके प्रती उनका लगाव ही बताता है की आनेवाले समय सीर्फ और सीर्फ विकास का होगा.कुछ विकास कार्योमे कुछ विलंब हो सकता पर विकास तो होकर रहेगा ऐसा विश्वास व्यक्त कीया*
*”हमे ना डराओ राजा*
*इस आभार सभाको संबोधीत करते हुये पुर्व जिल्हापरिषद उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे ने कहा कि चुनाव के दौरान मुझे धमकियां मिली रही थीं। मुझे 22-23 तारीख के बाद देख लेने की बाते कर रहे थे। मुझे पता कीसमे कीतना दम है.चाहे तो मै उस समयभी भरी सभामे जवाब दे सकता था. लेकीन धमकाना मेरी फीतरत नही, और डर को मैने कभी अपने आसपास फटकने नही दीया. एक समय हम भी अपनी दबंगाई के लिए भी प्रसिद्ध रहे हैं। ऐसे कह उन्होने विरोधीयोपर कटाक्ष कीये साथ ही उन्होंने यह बात इशारे में कही। किसानों का कपास घर पर ही संग्रहित है। माननीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री, गु्हमंत्री अमित शाह तथा प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीसे ने अनुरोध कर कपास की खरीद सीसीआई के माध्यम से शुरू की जाए ऐसी वीनती विधायक आशीष बाबू देशमुख से की.*
*इस अवसरपर डॉ. राजीव पोतदार, वरिष्ठ भाजपा नेता रामराव मोवाडे, किशोर चौधरी, सावनेर तालुका भाजपा अध्यक्ष मंदार मंगळे, उपाध्यक्ष राजु भुजाडे, शहर भाजपा अध्यक्ष राजु घुगल,पुर्व नगरसेवक शैलेश जैन, तुषार उमाटे, रवींद्र ठाकूर, निखिल पोटभरे, सोनु नवधिंगे, अनंता पडाल, महेश चकोले आदी प्रमुखतासे उपस्थित थे.*