व्यापारी बंधूओका स्नेह मिलन संपन्न
सावनेरः व्यापारी संघ सावनेर व्दारा हर वर्ष की तरह इस वर्षभी गणतंत्र की पुर्व संध्या दि. 25 जनवरी की रात करिब 8-00 बजे शहरके सभी व्यवसाईयो हेतु स्नेह मिलन आयोजित कीया जाता है. जीसमे व्यापारी बंधुओके लीये विविध खेल, संगीत, मनोरंजन तथा स्नेहभोज आदी का समावेश होता है.*
*इस स्नेह मिलन आयोजन मे विजेता व्यापारीयोको युवा क्रुषी व्यवसाई तथा जगनाडे पथ संस्थाके पुर्व अध्यक्ष रमेश घटे के हाथो पुरस्कार देकर सन्मानित कीया गया.*
*इस आयोजन के सफलतार्थ व्यापारी संघ के सचिव अँँड् दिनेश दमहे, उपाध्यक्ष राहुल बारई,कोषाध्यक्ष पवन जामदार, दिपक भोंगाडे, किशोर अंतुरकर, विजय पुण्यानी,आशिष सोनभद्रे, गिरीष बनाईत, प्रफुल चंदनखेडे, संजय चंदवानी, पीयुष झिंजुवाडीया, लीलेश घटे, जाहीद शेख सहीत सभी पदाधिकारीयोने परिश्रम लीये.*