*बोगस कपास के बीज जब्त* *13लाख तीस हजार का बनावटी बीज जप्त*

*बोगस कपास के बीज जब्त*


*13लाख तीस हजार का बनावटी बीज जप्त*

*मुख्य संपादक किशोर ढुंढेले*

*सावनेर तहसील के केलवद पुलिस एंव कृषि विभाग की संयुक्त कार्रवाई, मे 13 लाख 30 हजार का माल जब्त*

*जिला कृषि विभाग एवं केलवद पुलिस की सयुंक्त कार्रवाही में मप्र की ओर से आ रही बोगस कपास के बीज की बडी खेप खुरसापार चेकंपोस्ट पर पकड़ी।*


*कार्रवाही केलवद एपीआई सुरेश मट्टामी व तंत्र अधिकार गुण नियंत्रक कृषि विभाग के संदीप पवार ने की। कार्रवाही में श्रीनिवास 50 नग, जयेंद्र 100, कल्पवृक्ष 100, जादू 350, सिकंदर 142 श्रावया 58, R COT 659 _ 200 नग कुल 1000 पैकेट कपास के बीज कुल कीमत 13 लाख 30 हजार का माल जब्त किया*, *वही केलवद के सिद्धि विनायक कृषि केंद्र में छापा मारकर भी बोगस बीज के 14 पैकेट जब्त किये। सिद्धि विनायक कृषि केंद्र के संचालक रमेश महादेव हजारे व जब्त गाड़ी के ड्राइव्हर मंगेश देवीदास बालपांडे 31 गायत्री कालोनी पांढुर्णा,मनोज मदनराव उइके रा. रेलवे स्टशन कालोनी तिगांव पांढुर्णा के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।*

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …