*कोरोना ब्रेकिंग*
*सावनेर तहसील मे एक और कोरोना पॉजिटिव मिला*
*सावनेर तहसील मे एक और पाँजेटिव्ह मीलने से कोरोना पाँजेटिव्ह मरिजो की संख्या ६ पर पहुँची*
*मुख्य संपादक किशोर ढुंढेले*
*सावनेर तालुका के चनकापुर मे एक और 34 वर्षीय युवती की कोरोना रीपोर्ट पाँजेटिव्ह आने से आम जनता मे खलबली का माहोल निर्माण व्यप्त है तो वही संपूर्ण प्रशासन हरकत मे आकर उक्त इलाको को सील कर उक्त युवती की ट्रव्हल हिस्ट्री तथा उसके संपर्क मे आये लोगो की शिनाख्त कर उन्हे भी कोरंटाईन कराने के कार्य मे जुट गयी है*
*ज्ञात हो की सावनेर तहसील के खापरखेडा निकट के ही दहेगाव मे पहला मरीज मीलने के उपरांत ही कुछ दिनो के अंतर मे ग्राम आजनी व जटामखोरा ऐसे दो कोरोना पाँजेटिव्ह मरीज मीलने से हडकंप मच गया था और लोगोने सतर्कता बरतनी शुरू की और दो चार दिनो मे फीर वैसेही हालत नजर आने लगते ही एक बार फीर सावनेर शहर के साई मंदिर भाग और भानेगाव मे एक ही दिन दो मरीज मीले थे उसके बाद चनकापुर की चोवीस वर्षीय युवती की रिपोर्ट पाँजेटिव्ह आने से तहसिल मे एक्टिव्ह कोरोना पेशेंट का आकडा़ कुल मीलाकर छ़े पर पहुचाँ उक्त जानकारी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सावनेर के वरिष्ठ चिकित्सक एंव कोरोना प्रबंधक डॉ भुषन सेंबेकर ने दी तथा नागरिकोको सतर्कता बरतने तथा भारत सरकार, राज्य सरकार, स्थानिक प्रशासन व्दारा दि गयी सारी सुचनाओ का पालन करणे की अपील की*
*फीलहाल आज चनकापुर ग्राम मे 24 वर्षीय युवती के रुप मीले छठे मरिज के बारे मे जानकारी ईकठ्ठा करणे का कार्य युध्दस्तर पर शूरू होणे की जानकारी तहसीलदार दिपक कारंडे ने दी*
*सुरक्षीत रहे,घर पर रहे,सावधान रहे*
व *सरकार और प्रशासन के दिये हुए नियम का पालन करें*