*चनकापुर ब्रेकिंग* *संपर्क छिपाने की जानलेवा कोशिश* *प्रशासन सक्ती बरतने को मजबूर*

*चनकापुर ब्रेकिंग*

*संपर्क छिपाने की जानलेवा कोशिश*

*प्रशासन सक्ती बरतने को मजबूर*

 

*मुख्य संपादक किशोर ढुंढेले*

नागपुर शनिवार की शाम को चनकापुर मे दिल्ली से आई एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पाँजेटिव्ह आने से हडकंप मचा वही उक्त महिला के संपर्क मे आये उसके परीजन तथा अन्य लोगोने आपणा संपर्क छिपाने की भरकस कोशीश कीये जाने घटना से उक्त मरीज मे संपर्क मे आये लोगो को ढुंढ निकालना प्रशासन के लीये चुनौती भरा कार्य सीध्द हो रहा है.जिसमे संपूर्ण चनकापुर वेकोली परिसर मे भय स्थीती बनी हुई है*


*चनकापुर वेकोली क्वार्टर बी टाईप की उक्त महिला की शिनाख्त होणे पर उसे नागपूर इलाज के लीये रवाना कर उसके संपर्क मे आये लोगोसे पुछताच करणे पहुचे सावनेर उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे,तहसिलदार दिपक कारंडे,बीडीओ,स्वास्थ अधिकारी, पोलीस अधिकारी आदींको मरिज के परीजन किसी भी प्रकार सहयोग करते नजर नहीं आने की बात कहि जा रही है.परिजन सहयोग करते न दिखाई देने से एसडीओ अतुल म्हेत्रे,तहसीलदार दिपक कारंडे एंव अधिकारीयो ने सख्ती की कारवाई करते हुये सात परिजनो को कोरंटाईन हेतू नागपूर रवाना कीया.

ज्ञात हो पाँजेटिव्ह पाई गयी महिला के पीता वेकोली मे कार्यरत है तथा उसके घर परिवार मे लोगोका और वेकोली कामगारो आनाजाना लगा रहता है एसे मे उक्त मरिज के या उसके परिवार के संपर्क मे आया एक संदिग्ध कोरंटाईन होने से खुद की पहचान छिपाता है ऐसे मे परिस्थिती बिघडते देर नही लगेगी ऐसा जानकारो का मानना है*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …